Rajasthan Politics: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बिखरती दिख रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व प्रदेशाध्याध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच मचा घमासान अब उनके समर्थक विधायक-मंत्रियों तक भी देखने को मिल रहा है. सूबे की सियासत का आलम ये है कि गहलोत सरकार के मंत्री ही सीएम को टारगेट करने लगे हैं. प्रदेश में एसीआर विवाद के बाद अब मंत्री राजेंद्र गुढा (Rajendra Gudha) का बड़ा बयान सामने आया है. पायलट समर्थक गुढा ने सीएम गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


कांस्टेबल के तबादले भी सीएम कर रहे


सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि "प्रदेश में डीजी की नियुक्ति से लेकर कांस्टेबल तक का तबादला भी सीएम खुद कर रहे हैं. सीएम ही डीजीपी की नियुक्ति करते हैं और वही कांस्टेबल का ट्रांसफर करते हैं. मंत्रियों को कांस्टेबल का ट्रांसफर करवाने के लिए भी सीएमआर जाना होता है. प्रदेश के मंत्री सामने भले ही नहीं बोल पाते लेकिन अंदरखाने सभी इस पर बात रोते हैं."


African Swine Fever: एमपी के इस जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 85 सूअरों की मौत, 100 से ज्यादा संक्रमित


गांधी की सोच के विपरित हो रहा काम


मंत्री गुढा ने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत कांग्रेस की रीति-नीति से अलग काम कर रहे हैं. राजस्थान में राहुल गांधी की सोच के विपरित काम हो रहा है. राहुल गांधी केंद्र सरकार पर पावर सेंट्रलाइज्ड करने का आरोप लगाते हैं, जबकि राजस्थान में सब कुछ सेंट्रलाइज है.


गलती कीमत मांगती है


राजस्थान में गत 25 सितंबर को हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर गुढा ने कहा कि पार्टी आलाकमान को अनुशासहीनता मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने गहलोत पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना सीएम के बिना संभव नहीं है. सीएम ने अपनी गलती के लिए आलाकमान से मुलाकात कर माफी भी मांगी है. सीएम ने गलती की है और हर गलती कीमत मांगती है.