Rajasthan News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याएं सुनीं. मंत्री ने मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये. मंत्री की जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से परिवादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे.


कुम्हेर थाना क्षेत्र के ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर कुम्हेर थाना कश्तर के सिकरौरा गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि पुलिस अपना काम कर रही है और जल्द ही मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. जनसुनवाई में आए अन्य पुलिस से संबंधित मामलों को एसपी द्वारा सुनकर शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया. 


क्या कहा मंत्री ने 


मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जनसुनवाई में जो भी परिवादी अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं जिनका निस्तारण मौके पर किया जा सकता है उसका निस्तारण किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र में चंबल परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए. बीजेपी की आक्रोश रथ यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी क्या निकालती है मुझे उससे क्या लेने देना है. हमारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है, मैं उसमें जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को और काम ही क्या है. क्या कभी भी बीजेपी वालों ने सकारात्मक विरोध किया है? उन्होंने कहा कि बीजेपी नकारात्मक विरोध करती है, करती आई है और करती रहेगी. मंत्री ने कहा कि बीजेपी को हिमाचल में जवाब मिल गया है. 


ये भी पढ़ेंः  Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा, राहुल गांधी के साथ मिलाए कदम