Jodhpur News: राजस्थान कांग्रेस में सियासी बगावत और कुर्सी के लिए चल रही खींचतान के बीच ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) अपनी ही सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. शनिवार शाम उन्होंने मुंशी प्रेमचंद (Premchand) को याद करते हुए ट्वीट के जरिए सरकार और सिस्टम पर तंज कसा.
कांग्रेस विधायक ने लिखा, “क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात नहीं कहोगे?" निजी स्वार्थ और भय वश सच्चाई ना कहना झूठ की तरफदारी करना है. आज मुंशी प्रेमचंद होते तो जनता की मुसीबतों को ना सिर्फ मजबूती से कहते, बल्कि जनता के साथ खड़े होते. उन्होंने आगे लिखा है कि “बिगाड़" से डरे बिना "ईमान" की बात कहना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.”
सीएम गहलोत पर साधा निशाना
राजस्थान में सियासी बगावत के बाद से दिव्या मदेरणा लगातार धारीवाल, राठौड़ पर निशाना साध रही हैं. शेरशाह सूरी की कहावत के जरिए इशारों में दिव्या ने ट्विटर पर कहा था, “गहलोत ने खुद कहा था कि हर गलती कीमत मांगती है. उनके तीन वफादार लोगों की नादानी की कीमत पूरा राजस्थान और जोधपुर चुकाएगा. उनके तीन बहुत खास माने जाने वाले लोगों की गलतियों की कीमत अध्यक्ष पद खोकर चुकाई. इसका मुझे दुख है क्योंकि एक साधारण परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनता तो हमें गर्व होता.”
दिव्या मदेरणा राजस्थान कांग्रेस में हुई बगावत के बाद लगातार कार्रवाई की मांग कर रही हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफे स्वीकार करने की मांग भी कर चुकी हैं. आलाकमान के आदेश को नहीं मानने वालों के खिलाफ उन्होंने खुलकर मोर्चा खोला और बेबाकी से अपनी बात सभी के सामने रखी. अपने ट्वीट में लिखा कि-:
मैं किसी खेमे में नहीं. मेरे दादा परसराम मदेरणा 1998 में सीएम कैंडिडेट थे. आलाकमान ने 1 लाइन का प्रस्ताव पास कराया था और सीएम गहलोत बने. मदेरणा ने एक शब्द नहीं बोला. उन्होंने आगे लिखा कि हमारी निष्ठा आलाकमान में है. मदेरणा 1953 में सरपंची और 1957 से 1998 तक चुनाव जीते. उन्होंने लिखा कि 2003 और 2008 तक महिपाल मदेरणा, 2013 में मेरी मां और 2018 से मैं विधायक हूं.
राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे
जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में रेप का केस दर्ज होने के बाद ओसियां से कांग्रेस विधायक और पूर्व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा रोहित जोशी के खिलाफ और पीड़िता के पक्ष में उतर गई. दिव्या मदेरणा ने चार ट्वीट करके राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की पैरवी की. दिव्या ने राजस्थान में केस दर्ज नहीं करने पर भी सवाल उठाए थे.
Jodhpur News: जोधपुर में गैस टंकी फटने से दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, कई झुलसे
Bundi News: बूंदी में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी