Rajasthan Politics: प्रदेश के रामगंज मंडी (Ramganj Mandi) से बीजेपी विधायक मदन दिलावर (BJP MLA Madan Dilawar) हमेशा अपने विवादित और उग्र बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह प्रदेश में होने वाली पार्टी की गतिविधियों के अलावा हिंदुत्वादी मुद्दों को प्रति बहुत मुखर हो बोलते रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक मदन दिलावर ने एक वीडियो संदेश जारी कर अजमेर में देवनारायण मंदिर (Devnarayan Temple) की दो सौ साल पुरानी दीवार तोड़ने का विरोध किया है.


मदन दिलावर ने इस वीडियो संदेश में कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार (राजस्थान सरकार) हिंदुओं को अपमानित करने का षडयंत्र कर रही है, चुनाव आने वाले हैं ऐसे राक्षसी ताकतों से निपटने के लिए तैयार हो जाओ. इस वीडियो में मदन दिलावर ने एक विशेष समुदाय को जागने की बात कर रहे हैं.


चुनाव आने वाले हैं, इन राक्षसों से निपटने के लिए तैयार रहो
मदन दिलावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने गुर्जर समाज को टारगेट किया है, देव नारायण भगवान सभी हिंदूओं के भगवान हैं. कांग्रेस की राक्षसी सरकार ने अलवर में 300 साल पुराना मंदिर तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि सीकर के सालासर भगवान के मंदिर के बाहर राम दरबार का मुख्य द्वार था उस पर बुलडोजर चला दिया. चुनाव आने वाले हैं, हिंदूओं जागो, इन्हें जवाब देना पड़ेगा.


पहले भी कर चुके हैं कांग्रेस सरकार पर जबानी हमला
मदन दिलावर पूर्व में भी कांग्रेस सरकार को टारगेट कर चुके हैं, संघ पृष्टभूमि से आने के कारण इनके स्वर हमेशा मुखर रहता है. उन्होंने इससे पहले अलवर की घटना, कन्हैया की हत्या, करोली मामला सहित कई मामलों पर सरकार पर तीखा हमला बोला था. दिलावर ने चेतावनी दी की सरकार अपनी हिंदू विरोधी नितियों से बाज आए. आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: राष्ट्रीय जम्बूरी में CM गहलोत ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला