PM Naredra Modi In Rajasthan: मेवाड़ में शनिवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर (Congress) निशाना साधा. केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर कौन जान सकता है. आजादी के दशकों बाद केवल 3 करोड़ परिवारों तक ही नल से जल की सुविधा थी. 16 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता था. बीते साढ़े तीन वर्षों के भीतर देश में अब 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक पानी पहुंचने लगा है.


'गरीबों के लिए राशन की विपक्ष को बड़ी चिंता होती थी'


पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का भी व्यापक काम हो रहा है. राजस्थान में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि में भेजी गई. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए राशन की बड़ी चिंता होती थी. आज हर लाभार्थी को मुफ्त राशन मिल रहा है.


आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में मुफ्त इलाज हो रहा है. बैंक में लेनदेन मुश्किल की आसान बनाया गया है. बीते चार महीनों के दौरान तीसरा और चुनावी साल में पीएम मोदी का पहला दौरा था. पीएम मोदी भगवान देवनारायण (Bhagwan Devnarayan) की 1111वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र स्थित मालासेरी डूंगरी (Malaseri Dungri) पहुंचे थे.




भगवान देवनारायण की जयंती में शामिल हुए पीएम मोदी


प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान देवनारायण ने गौ सेवा को समाज सेवा और सशक्तिकरण का माध्यम बनाया था. बीते कुछ समय से देश में गौ सेवा का भाव सशक्त हो रहा है. गायों और पशुधन को बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए देश में पशु टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में पहली बार गौ कल्याण के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया गया है. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के जरिए वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन को प्रोत्साहित करने पर बल दिया जा रहा है. पशुधन हमारी परंपरा, आस्था का नहीं, ग्रामीण अर्थतंत्र का भी मजबूत हिस्सा है. पहली बार पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है. उन्होंने  कहा कि पूरे देश में गोवर्धन योजना चल रही है.


योजना गोबर सहित खेती से निकलने वाले कचरे को कंचन में बदलने का अभियान है. गोबर से पैदा होने वाली बिजली के जरिए डेयरी प्लांट को चलाने की कवायद की जा रही है. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने का प्रयास हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली. भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संभावना की अभिव्यक्ति है. भारत अटल, अजर और अमर है. 


Rajasthan Politics: राजस्थान में दिखी BJP की गुटबाजी? जिलाध्यक्ष कार्यक्रम के पोस्टर से वसुंधरा राजे की फोटो गायब