Rajasthan Politics: कोटा में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ प्रदर्शन, विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, जानें वजह
Rajendra Gudha: युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रवि प्रताप सिंह चंदा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

कांग्रेस में आपस में ही घमासान हो रहा है. राजेन्द्र गुढा द्वारा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं. कोटा में जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली उसके बाद विरोध करने वाले कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और राजेन्द्र गुढा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कृत्य की घोर निंदा की.
पहले माइक नीचे किया उसके बाद धक्का-मुक्की
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले को लेकर कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रवि प्रताप सिंह चंदा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. महासचिव रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्री शांति धारीवाल के लिए दिए गए राजेंद्र गुढ़ा के बयान का कोटा में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.
इससे पूर्व राज्य विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. विधायक व बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पहले नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का माइक नीचे किया, फिर उन्होंने धारीवाल के साथ धक्कामुक्की की. इस दौरान धारीवाल के साथ हाथापाई की नौबत आ गई. विधायक रफीक खान ने बीच बचाव किया.
धारीवाल पर गुढा पूर्व में भी कई बार बयान दे चुके हैं और यहां तक कह दिया था कि उनका अलाइमेंट ठीक नहीं. लेकिन पहली बार धारीवाल पर गुढ़ा हमलावर हुए. विधायक बीच बचाव नहीं करते तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी.
गुढा सबसे पहले धारीवाल पर हमला करने के लिए आगे आए थे. उन्होंने धक्का-मुक्की की. इतने हम सभी कांग्रेस विधायक बीच बचाव में आ गए नहीं तो बहुत बड़ी शर्मनाक घटना घटित हो सकती थी. वहीं राजेन्द्र गुढा ने भी मीडिया के सामने अपनी बात रखी और कहा कि मुझे घसीटकर बाहर निकाला और मेरे साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

