Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा इसी साल होने वाले हैं. अब तक तो हम राजस्थान में लगातार राजनीतिक दौरे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही देख रहे थे लेकिन अब बीजेपी भी चुनावी शंखनाद करने वाली है. इसी के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उदयपुर में कल बड़ी जनसभा होने वाली है. जनसभा के पीछे कई बातें सामने आ रही थी लेकिन बुधवार को बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर असल वजह बताई यानी खुलासा किया. उन्होंने सभा के बारे में जानकारी देते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा. 

 

सभा और जनजाति क्षेत्र के लोगों के साथ करेंगे बैठक

विजया रहाटकर ने बताया कि जनसभा सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी और 12 बजे के करीब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच जाएंगे. कार्यक्रम उदयपुर शहर के बीच स्थित गांधी ग्राउंड में होगी जिसमें संभागभर से 50 हजार लोग जुटने का दावा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण एक बैठक भी होगी. यह बैठक जनसभा के बाद में होगी जिसमें उदयपुर संभाग के जनजातीय क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, नेता सहित जनजातीय क्षेत्र में अलग-अलग एरिया में काम करने वाले विशिष्ट लोग रहेंगे. चर्चाएं हैं कि अमित शाह का पूरा फोकस जनजातीय क्षेत्र है. 

 

कांग्रेस मुक्त मेवाड़ का आगाज करेंगे

उन्होंने बताया कि कल की जो ये जनसभा है वह कांग्रेस मुक्त मेवाड़ के आगाज देने के लिए हैं. उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिला अत्याचार, तुष्टिकरण की राजनीति, इन सभी का काला चिट्ठा खोलने के लिए अमित शाह यहां आ रहे हैं.

गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम अशोक गहलोत दुख प्रकट कर रहे हैं लेकिन मैं पूछना चाहूंगी कि जयपुर बम ब्लास्ट में मारे गए 71 लोगों के परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी है. निचली कोर्ट ने उन्हें सजा दी लेकिन हाई कोर्ट में बरी हो गए. इसका जिम्मेदार कौन है. अगर आप ठीक से काम करते तो आज यह नहीं होता.