Rajasthan: 'विधानसभा में मुख्यमंत्री से वन-टू-वन सवाल करूंगा, जब जिंदा हूं तब तक...', राजेंद्र गुढ़ा ने दिखाए तल्ख तेवर
Rajasthan Politics: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझे बर्खास्त करने से कुछ नहीं होगा. महिलाओं की सुरक्षा का भाव पैदा करो. किसी को मंत्री पद से हटाने से कुछ होने वाला नहीं है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद अब कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने तल्ख तेवर अपना लिए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर राजस्थान में महिलाओं की असुरक्षा की बात दोहराई. साथ ही गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके अलावा राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान की पुलिस पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की पुलिस का रिश्वत लेने से पेट ही नहीं भरता है.
'मैंने बोलने का खामियाजा भुगता'
मीडिया से बातचीत के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, मैंने एक दिन भी सराकर की तारीफ नहीं की. मैं बोलता रहा हूं, विधानसभा में बोलता रहा हूं. मंत्रिमंडल की मीटिंग में बोलता रहा हूं और उसका खामियाजा भी मैंने भुगता है, लेकिन जब तक मेरा दिल धड़केगा मैं बोलूंगा.
'राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त होने से कुछ नहीं होगा'
गुढ़ा ने आगे कहा, "महिलाएं हमारे प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. भारत में महिला अत्याचार के मामले में राजस्थान नंबर एक है. ये राजेंद्र गुढ़ा नहीं कह रहा है आंकड़े बोल रहे हैं. राजस्थान सरकार बहन-बेटियों सुरक्षित नहीं है. किसी के अंदर कोई खौफ नहीं है. गहलोत साहब से कहना चाहता हूं कि इस मामले में सुधार करना चाहिए. विधानसभा में जब मुख्यमंत्री आएंगे तो उनसे सवाल पूछूंगा. राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करने से कुछ नहीं होगा. महिलाओं की सुरक्षा का भाव पैदा करो. किसी को मंत्री पद से हटा दिया किसी को मंत्री बना दिया, इससे कुछ होने वाला नहीं है."
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
यही नहीं राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान पुलिस पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "आज ये स्थिति है राज्य में पुलिस भ्रष्ट है, वे लोगों से रिश्वत लेने में व्यस्त हैं. पुलिस एफआईआर करने के पैसे, चालान काटने के पैसै. इनका पेट ही नहीं भर रहा है."
ये भी पढ़ें