Rajendra Gudha बोले- 'सचिन पायलट से बेहतर दूसरा कोई नेता नहीं, 80 % MLA उनके साथ', CM पर जमकर बरसे
कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि यदि 80 फीसदी विधायक सचिन पायलट के साथ नहीं होंगे तो वे मुख्यमंत्री के लिये अपना दावा छोड़ देंगे. उन्होंने सीएम से सीएलजी की मीटिंग की मांग भी की.
![Rajendra Gudha बोले- 'सचिन पायलट से बेहतर दूसरा कोई नेता नहीं, 80 % MLA उनके साथ', CM पर जमकर बरसे Rajasthan politics Rajendra Singh Gudha says 80% MLAs are with Sachin Pilot on Ashok Gehlot ann Rajendra Gudha बोले- 'सचिन पायलट से बेहतर दूसरा कोई नेता नहीं, 80 % MLA उनके साथ', CM पर जमकर बरसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/0c97dc311a559d3aa3d4282a9b1aa57f1669301016500561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajaasthan Government News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे-जैसे राजस्थान के करीब पहुंच रही है, वैसे-वैसे वहां की राजनीति गर्माने लगी है. वहां के नेताओं के बयानों में भी तल्खियां देखने को मिल रही है. राजस्थान कांग्रेस दो खेमों में बंट गया है, एक खेमा गहलोत को सीएम देखना चाहता है तो दूसरा खेमा सचिन पायलट को सीएम देखना चहता है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत के एक बयान के बाद यहां के कांग्रेस नेताओं में ही आरोप-प्रत्यारोप होने लगा है. सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद सचिन पायलट गुट के नेता राजेन्द्र गुढा ने पलटवार किया. उन्होंने सीएम गहलोत से सवाल किया कि आपने उन लोगों को मंत्री क्यों बनाया जो अमित शाह से 10-10 करोड़ रुपये लेकर आये? उनमें 5 लोगों को आपने मंत्री बना दिया.
क्या कहा राजेंद्र गुढ़ा ने
कांग्रेस नेता राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि यदि 80 फीसदी विधायक सचिन पायलट के साथ नहीं होंगे तो वे मुख्यमंत्री के लिये अपना दावा छोड़ देंगे. उन्होंने सीएम से सीएलजी की मीटिंग की मांग भी की. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी विधायक हैं उनके बारे में ऐसी बात कर रहे हैं उन्हें कैसा लग रहा होगा. उन्होंने कहा कि सीएम सचिन पायलट के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट से बेहतर दूसरा कोई नेता नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं सचिन पायलट के साथ विधायक नहीं हैं, आज ही 4 विधायक उनके साथ गये हैं. इनके 102 विधायक में से 3 विधायक सचिन पायलट के साथ गये और एक मैं हूं. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि विधायकों की गिनती क्यों नहीं करा लेते?
बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट फिर से खुलकर आमने सामने आ गए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा तो सचिन पायलट ने भी पलटवार किया. सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत के लीडरशिप में हमारी पार्टी दो बार चुनाव हारी. उन्होंने अशोक गहलोत के सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उन्हें इतना असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए और मिलकर काम करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)