जोधपुर: राजस्थान के टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही पायलट समर्थकों के बीच तेवर अलग ही नजर आ रहे हैं.सचिन पायलट पिछले चार दिन से कई शहरों में किसान सम्मेलनों में शामिल होकर किसानों और बेरोजगारों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरे की शुरुआत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के गढ़ नागौर के परबतसर से की गई. बुधवार को झुंझुनू के गुड़ा क्षेत्र में जब सचिन पायलट पहुंचे तो हजारों की संख्या में भीड़ उनके स्वागत में मौजूद थी. सचिन पायलट ने कहा राजस्थान में विधानसभा चुनाव की परिपाटी को बदलना है. कांग्रेस की सरकार को रिपीट करना है. उन्होंने बिना नाम लिए पेपर लीक मामले में सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा. सचिन पायलट अपनी ही सरकार को घेरने के लिए जुबानी हमला बोल रहे हैं. 


कौन फेल, कौन पास


गुटबाजी के चलते राजस्थान कांग्रेस में पिछले कुछ महीने से सबकुछ सही नहीं चल रहा है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा के क्षेत्र में बुधवार को सचिन पायलट के सभा का आयोजन किया गया.पायलट ने गुलामी इशारों ही इशारों में जमकर सीएम गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने जनता से पूछा की 100 में से 21 नंबर लाने वाला फेल होता हैं या पास होता है. अगर 200 में से 21 लाए वो तो सफल और जो 21 को 100 बनाता है, निकम्मा,नाकारा और असफल होता है. उन्होंने कहा कि जिसे मिलनी थी सत्ता उसे वनवास मिला. उन्होंने कहा कि उन्हें आलाकमान का फैसला मंजूर होगा.उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता और शेखावटी की जनता आपके फैसले का इंतजार कर रही है. 


राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य


उन्होंने कहा कि पहली बार 18 साल का होने पर मतदान करने वाला युवा भी यह पूछता है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री कब बनेंगे. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपनी बयानबाजी को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं.राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कुछ दिन पहले आगामी चुनाव को लेकर दावा किया था कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो, कांग्रेस के उतने ही विधायक जीतेंगे जितने एक फॉर्च्यूनर में आते हैं. उन्होंने कहा था कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करना है तो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना होगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: मंत्री के विवादित बोल से बिगड़ा बैठक का माहौल, आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता