Rajasthan Politics: सचिन पायलट के समर्थकों के लिए खुशखबरी, सर्वे में अशोक गहलोत से निकले आगे!
Rajasthan News: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के सामने चुनौती है कि वो दोबारा सत्ता पर काबिज होकर पुरानी परिपाटी को तोड़े. वहीं एक चुनौती कांग्रेस के भीतरखाने में भी है.
Rajasthan Political News: साल 2023 राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस साल फिर से यह फैसला होने वाला है कि सत्ता की कमान किसके हाथ में होगी. क्या कांग्रेस वापस सरकार बनाएगी या फिर कुर्सी बीजेपी को हासिल होगी? इसके लिए सभी छोटे-बड़े दल एड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं. हालांकि, राज्य में सरकार बनाने वाली कांग्रेस के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस की अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी बीजेपी से तो लड़ाई है ही, लेकिन अंतरयुद्ध भी चरम पर है. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच की अनबन किसी से छुपी नहीं है.
सर्वे में सचिन पायलट पर भरोसा!
'गहलोत बनाम पायलट' और फिर 'गहलोत गुट बनाम पायलट गुट' ने चुनाव से पहले कांग्रेस में चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है. इसी बीच एक ऐसा सर्वे सामने आया है, जो सचिन पायलट के समर्थकों के लिए बड़ी खुशखबरी के रूप में देखी जा सकती है. दरअसल, इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में जनता से एक सवाल किया गया था कि 'कांग्रेस पार्टी में सुधार कौन ला सकता है?' इसके जवाब में सबसे ज्यादा 26 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी पर भरोसा जताया है और राहुल गांधी के बाद जनता को जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा है, वह हैं सचिन पायलट. लगभग 16 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो ये मानते हैं कि सचिन पायलट एक ऐसे मजबूत नेता हैं, जो कांग्रेस में बड़ा बदलाव लाने में समर्थ हैं.
सर्वे के मुताबिक, तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, चौथे नंबर पर प्रियंका गांधी और पांचवें पर मल्लिकार्जुन खरगे का नाम है.
राजस्थान चुनाव से पहले कौन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा?
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान किसे पार्टी का मुख्य चेहरा बनाएगी, अभी इस बात पर फैसला नहीं लिया गया है. अशोक गहलोत के समर्थक चाहते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा दोबारा उन्हें ही बनाया जाए. वहीं, सचिन पायलट के समर्थकों का कहना है कि नेतृत्व में बदलाव आना चाहिए. सचिन पायलट को एक मजबूत युवा नेता माना जाता है. सर्वे की इस रिपोर्ट में जनता ने अपनी राय देकर भी यह साबित कर दिया है कि लोगों को सचिन पायलट पर भरोसा है.
यह भी पढ़ें: JEE Mains Admit Card 2023: जारी हुआ इन दिनों के एग्जाम का एडमिट कार्ड, तकनीकी समस्या आने पर अपनाएं ये उपाय