Rajasthan Politics: विधायक दल की बैठक से गहलोत (Ashok Gehlot) गुट की बगावत वाले मामले में कार्रवाई में हो रही देरी के सवाल पर पायलट (Sachin Pilot) का दर्द झलक गया. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता हुई थी. एके एंटनी की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है. फिलहाल अध्यक्ष समेत नेताओं की चुनाव में व्यस्तता है, लेकिन पार्टी को कार्रवाई तो करनी पड़ेगी.


राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election 2022) में पार्टी के लिए जम कर प्रचार कर रहे हैं. शिमला के मॉल रोड पर सचिन पायलट ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने का भरोसा जताया. वहीं, गहलोत गुट की बगावत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता हुई थी और पार्टी को कार्रवाई तो करनी होगी. 


Rajasthan: युवक ने खुद को 'साहब' बोला तो मंत्री को आया गुस्सा, कर दी गालियों की बौछार


हिमाचल में बीजेपी को बताया नर्वस
हिमाचल के चुनावी माहौल पर भी पायलट ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी नर्वस दिख रही है. कांग्रेस के वादों और उम्मीदवारों को लोग पसंद कर रहे हैं. हम जिम्मेदार पार्टी हैं, अपने वादे पूरे करेंगे. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि क्या वो ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का विरोध करते हैं?


बीजेपी द्वारा समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का मुद्दा उठाने पर पायलट ने कहा कि पेट्रोल–डीजल, सड़क, रोजगार की बजाय समान नागरिक संहिता की बात कर लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. जब पायलट से समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस का रुख पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा रुख सकारात्मक है. देशहित में जो हो करना चाहिए. 


कांग्रेस को 2 साल पहले दिए थे सुझाव
वहीं, राजस्थान में सीएम बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि मैंने पार्टी को दो साल पहले अपने सुझाव दिए थे. कुछ कदम उठाए गए, कुछ उठाने बाकी हैं. सरकार ने अच्छा काम किया है. पार्टी और सरकार मिल कर काम करे तो हम फिर से सरकार बना सकते हैं.