Rajasthan Politics: CM अशोक गहलोत के खिलाफ और मुखर हुए सचिन पायलट, पूछा- हम किस मुंह से चुनाव में जाएं?
Rajasthan में CM Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही है. पायलट ने Vasundhara Raje पर भी हमला बोला है.
![Rajasthan Politics: CM अशोक गहलोत के खिलाफ और मुखर हुए सचिन पायलट, पूछा- हम किस मुंह से चुनाव में जाएं? Rajasthan Politics Sachin Pilot said promises made to the public were not fulfilled Rajasthan Politics: CM अशोक गहलोत के खिलाफ और मुखर हुए सचिन पायलट, पूछा- हम किस मुंह से चुनाव में जाएं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/241d82cc9bf1e7e12189a41b3bac77331681780984534369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से किए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं. पायलट ने सोमवार को झुंझुनू जिले के टीबा गांव में शहीद की प्रतिमा के अनावरण के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ऐसे में हम किस मुंह से चुनाव के दौरान लोगों के पास जाएंगे और वोट मांगेंगे.
उन्होंने कहा, अगर मैं विरोध करता हूं, तो खुलकर करता हूं, लेकिन भाषा पर मेरा नियंत्रण कभी नहीं छूटता. मेरे मुंह से निकले शब्द वापस नहीं लिए जाते. मैंने हमेशा वैचारिक, राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से विरोध किया है, सड़कों पर उतरा हूं, धरना दिया है, जेल गया, उपवास किया, लेकिन मैंने कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.
'वसुंधरा राजे नहीं थी सीएम...'
पायलट ने कहा, वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री थीं. वह मुझसे बड़ी हैं, लेकिन जब भी कोई राजनीतिक टकराव होता था, वह बराबरी के मोर्चे पर होती थीं. हमने उन्हें हराया था, लेकिन मैंने कभी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया और न ही भविष्य में करूंगा. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाषण देते समय उन्होंने कभी भी मर्यादा नहीं लांघी.
उन्होंने कहा, बचपन से मेरे मूल्यों ने मुझे बड़ों का सम्मान करना सिखाया. मैंने हमेशा बड़ों का सम्मान किया है. मैंने अपने द्वारा किए गए मुद्दों, सिद्धांतों और वादों से न तो समझौता किया है और न ही भविष्य में करूंगा.
'मैंने उपवास किया लेकिन ....'
पायलट ने कहा, मैंने जो भी मुद्दे उठाए हैं, मैंने उन्हें लिखित रूप में दिए हैं. हम भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकते. इस राज्य के युवा स्वच्छ राजनीति चाहते हैं. मैंने BJP शासन के भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए एक दिन का उपवास किया. एक सप्ताह बीत चुका है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि BJP के शासन में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह नहीं की गई.
पायलट ने कहा, उन लोगों की जांच करें जो राज्य के लोगों को लूटते हैं और उन्हें जेल भेजते हैं. हमें लोगों से किए गए वादों को पूरा करना होगा. लोगों ने हमारी बातों पर भरोसा किया और हमें वोट दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)