Rajasthan Politics: राजस्थान में BJP को कमजोर करने के लिए सचिन पायलट का प्लान, कहा- 'हम सब मिलकर...'
Rajasthan News: सचिन पायलट का दावा है कि साल 2019 में जब BJP की सरकार बनी थी, तब उनके खिलाफ 70% वोट पड़े थे. वहीं, पायलट ने कहा कि वर्तमान में जो चुनौतियां हैं, उनका सामना करने के लिए संगठन तैयार है.
Sachin Pilot on BJP: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) का रविवार को आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी पर धावा बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच सचिन पायलट का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. सचिन पायलट ने कांग्रेस समर्थकों से कहा कि अगर हम सब मिलकर काम करेंगे तो BJP को हराया जा सकता है.
सचिन पायलट ने कहा कि BJP बीते आठ साल में कृषि, GDP,रोज़गार आदि में जो फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि आपस में जो तनाव पैदा हुआ है, उसे लेकर हमें मिलकर अपनी आवाज़ उठानी चाहिए. हम सब मिलकर काम करेंगे तो बीजेपी को हराया जा सकता है.
'नई ऊर्जा का संचार करेगी कांग्रेस'
सचिन पायलट का दावा है कि साल 2019 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी, तब भी उनके खिलाफ 70% वोट पड़े थे. वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि वर्तमान में जो चुनौतियां हैं, उनका सामना करने के लिए संगठन पूर्ण रूप से तैयार है. बीजेपी की नीतियों के खिलाफ म एकजुट होकर काम करेंगे, यही संकल्प लिया गया है. अब कांग्रेस देश में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी.
'बीजेपी को हराने के लिए राज्यों में जीत जरूरी'
बीते शनिवार को सचिन पायलट ने कहा था कि मौजूदा समय में जो चुनौतियां हैं, उनका सामना करने के लिए संगठन तैयार होगा. मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद हम सभी संगठित होकर काम करें. बीजेपी को हराने के लिए हम लोगों को राज्यों में चुनाव जीतना बहुत जरूरी है.
'BJP की कार्यप्रणाली को एक्सपोज करने की जरूरत'
सचिन पायलट ने कहा कि वह समझते हैं कि इस साल देश में बहुत सारे राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. उसके लिए बीजेपी की कार्यप्रणाली को एक्सपोज करने के लिए हमें सड़क पर आना होगा. बीजेपी के विरोधियों को सभी दलों को साथ लेकर चलना होगा. विशेष रूप से कांग्रेस को व्यापक बनाने के लिए हमें जी जान से मेहनत करनी पड़ेगी.'