Rajasthan Politics: संदीप यादव बोले राज्यसभा चुनाव में एक जगह वोट डालेंगे BSP विधायक, जानें बड़ी बात
Alwar News: तिजारा विधायक संदीप यादव ने कहा कि बीएसपी के सभी विधायक एक परिवार की तरह रहते हैं. राज्यसभा चुनाव में विधायक एक जगह वोट डालेंगे. कुछ नाराजगी है उस पर भी मंथन किया जा रहा है.
Rajasthan Rajya Sabha Election Politics: तिजारा विधायक संदीप यादव (Sandeep Yadav) के निवास पर बीएसपी (BSP) के 4 विधायकों का आना गुरुवार को चर्चा का विषय बना रहा. राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा बनी रही कि आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में रायशुमारी करने के लिए ही विधायक एकत्रित हुए हैं. क्योंकि, आगामी राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस (Congress) की बाड़ाबंदी में पांच में से कई विधायक शामिल नहीं हुआ है.
शोक सभा में हुए शामिल
तिजारा विधायक संदीप यादव की ताई जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा, जोगेन्द्र अवाना, गिर्राज सिंह मलिंगा, वाजिद अली, लाखन मीणा गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे भिवाड़ी के थड़ा गांव पहुंचे. ये सभी विधायक संदीप यादव के घर पहुंचकर शोक सभा में शामिल हुए.
बीएससपी के विधायक की निर्णायक होंगे
इस दौरान सूचना लगते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विधायक निवास पर एकत्रित हो गए. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सैनिक कल्याण और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार पर 2 बार आए संकट में उन्होंने ही ढाल बनकर उनको बचाया था. बीएसपी के 6 विधायकों ने ही कांग्रेस की सरकार को गिरने से बचाया था और आने वाली 10 तारीख को राज्यसभा सदस्य के चुनाव में भी बीएससपी के विधायक की निर्णायक होंगे.
किया जा रहा है मंथन
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि बीजेपी से किसी भी प्रकार का उनका संपर्क नहीं हुआ है. इसी तरह तिजारा विधायक संदीप यादव ने कहा कि बीएसपी के सभी विधायक एक परिवार की तरह रहते हैं और सभी निर्णय मिलकर एक साथ करते हैं. राज्यसभा सदस्य चुनाव में भी पांचों विधायक एक जगह ही वोट डालेंगे, सभी विधायकों में कुछ नाराजगी है उस पर भी मंथन किया जा रहा है.
सरकार कमजोर पड़ चुकी है
वाजिद अली ने कहा कि राज्य सरकार कमजोर पड़ चुकी है, सही निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं. राज्यसभा सांसद प्रत्याशी राजस्थान का ही प्रत्याशी होना चाहिए था और अभी तक राज्यसभा और लोकसभा में एक भी माइनॉरिटी का सांसद सदस्य नहीं है इस पर भी मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए.
वाजिद अली और संदीप यादव हैं नाराज
बीएसपी से कांग्रेस में गए राजेंद्र गुढा को हाल ही में सैनिक कल्याण और पंचायती राज का राज्य मंत्री बनाया गया तो वहीं जोगेंदर अवाना को देवनारायण बोर्ड की कमान मिली है. दीपचन्द खैरिया को राजस्थान किसान आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वाजिद अली और संदीप यादव नाराज हैं क्योंकि उनको सत्ता में कोई भी पद नहीं मिला है. सभी विधायक कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए. विधायको की इस मीटिंग के बाद अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब देखना होगा 10 जून को ऊंट किस करवट बैठेगा.
ये भी पढ़ें: