Bharat Jodo Yatra News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ चुकी है. वही बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के लीडर राहुल गांधी पर निशाना साधा. आज प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि राहुल गांधी 18 दिन राजस्थान में रहेंगे और उनसे हर दिन एक सवाल वीडियो संदेश के माध्यम से करूंगा. जिसमें प्रतिदिन एक मिनट जनता से संवाद करके वीडियो संदेश के माध्यम से सवाल होंगे. पहले दिन का पहला सवाल किया है- क्या राजस्थान के किसानों के लिये कोई सौगात लायेंगे, क्या कर्जमाफी का वादा पूरा करेंगे ?
बस सब्जबाग दिखाया गया था
पूनिया ने पहला सवाल राहुल गांधी से किया है कि- राहुल गांधी ने 2018 में राजस्थान की अनेक जनसभाओं में यह सब्जबाग दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. दस तक गिनती गिनूंगा कर्जा माफ हो जायेगा. कर्जा तो माफ नहीं हुआ, लेकिन राजस्थान के किसान का खेत साफ हो गया. राजस्थान के किसान की जेब साफ हो गई. हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो गई, कई किसानों को सुसाइड पर विवश होना पड़ा. आज राहुल गांधी पावणे की तरह पधारेंगे तो क्या राजस्थान के किसानों के लिये कोई सौगात लायेंगे?
एक साथ किया रथों की रवानगी
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झारखंड महादेव मंदिर और आमेर में शिला माता मंदिर से रथ यात्रा की शुरूआत की. राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ताड़केश्वर मंदिर चौड़ा रास्ता से रथ यात्रा की शुरूआत की. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सर्वस्तु विलास से रथ यात्रा की शुरूआत की. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जंभेश्वर मंदिर ओसियां से रथ यात्रा की शुरूआत की. सांसद जसकौर मीणा ने चतुर्भज मंदिर कानोता से और सांसद बाबा बालक नाथ ने किशनगढ़ बास के लालपुर से यात्रा की शुरूआत की.
सांसद मनोज राजोरिया ने टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी से और प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मीरा मंदिर से रथ यात्रा की शुरूआत की. सांसद देवजी पटेल ने भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के श्री आपेश्वर महामंदिर से यात्रा की शुरूआत की. प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने कपासन विधानसभा क्षेत्र के सांवरिया सेठ मंदिर से यात्रा की शुरूआत की. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा क्षेत्र रामगंज बालाजी सहित प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जनप्रतिनीधि और कार्यकर्ताओं ने जन-जन की आवाज बनकर जनाक्रोश यात्रा का शंखनाद किया.