Subhash Garg: राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए राजनीति गरमा गई. राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) विधायकों से रायसुमारी करने आज जयपुर आ रहे हैं. वे सीएम हाउस में विधायक दाल की बैठक कर जानेंगे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. 
   
सचिन पायलट (Sachin Pilot) के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर राष्ट्रीय लोकदल के विधायक और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Subhash Garg) ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए आलाकमान का जो फैसला होगा वह सभी को मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि आलाकमान को राजस्थान की जनता और विधायकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखना चाहिए. 


'बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश की'


मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि रविवार से करीब दो वर्ष पहले बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की जिन लोगों ने साजिश की थी और जो प्रलोभन में आ गए थे और जिनको कांग्रेस आलाकमान ने माफ भी कर दिया था. आज मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की चर्चा हो रही है. राजस्थान में आज जो राजनीतिक गतिविधियां तेज हुई उसकी एक ही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस के हित में, और कांग्रेस के आलाकमान के निर्देशों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं . 


मेरा यह मानना है कि कांग्रेस आलाकमान को राजस्थान की जनता की क्या अपेक्षा हैं, MLA क्या चाहते हैं उनकी क्या राय है. जिस तरह से लड़ाई लड़ी थी उसे ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों पर विचार किया जाना चाहिए जो कांग्रेस विचारधारा के लिए समर्पित रहें और सरकार को बचाया था. जिन लोगों ने अनुशासन तोड़ा और वापस आ गए उनकी गलतियां माफ कर दी गईं. मुख्यमत्री पद के लिए उन 102 विधायकों में से नाम तय होना चाहिए. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा और इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी राय ली जानी चाहिए जिससे हम 2023 में हम दोबारा सरकार बना सकें.


'कांग्रेस आलाकमान का फैसला सभी को मंजूर'


मंत्री ने कहा कि कई बार अफसोस होता है कि जिन लोगों ने अनुशाशन तोड़ा जो लोभ प्रलोभन में आकर चले गए थे और फिर वापस आ गए. आलाकमान द्वारा उनकी सारी गलतियां माफ कर दी गई थी. इसके बावजूद क्या ऐसी डवलपमेंट हो गई कि इस तरह की बातें चल रहीं हैं. हमारी भी भावनाएं हैं. हम भी सहयोगी दल हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो 100वां विधायक मैं था. 99 कांग्रेस के साथ थे. हम लोगों की भावनाएं, जनता क्या अपेक्षा रखती है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान की वर्तमान परिस्थिति है. उनके अनुसार सरकार कैसे आ सकती उसके अनुसार कौन सभी जाति, सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चले. ऐसे लोगों पर नाम विचार करना चाहिए.
 
उन्होंने आगे कहा कि मैं तो लोकदल का विधायक हूं. सरकार में सहयोगी भी हूं और मंत्री भी हूं. कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला करे वह सभी को मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि कांग्रेस आलाकमान को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि आज से करीब 2 साल पहले सरकार को गिराने की साजिश की गई थी. इस तरह की साजिश हो गई थी कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार को गिराया जा रहा था. उस समय 102 विधायक एकजुट होकर जिसमें सहयोगी दल थे, उन्होंने मिलकर सरकार को बचाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में आस्था व्यक्त की थी. उनसे भी मुख्यमंत्री को लेकर एक बार चर्चा करनी चाहिए. आज शाम को विधायक दल की बैठक होने जा रही है और उस विधायक दल की बैठक में क्या होगा यह तो शाम को मालूम पड़ेगा.
  
मंत्री गर्ग ने कहा कि सीएम पद खाली होने के बाद रायशुमारी का वक्त आता है. कांग्रेस आलाकमान का जो भी फैसला होगा वह सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा कि उससे पहले मैं अपनी बात वहां तक पहुंचाना चाहता हूं कि एक सहयोगी दल के विधायक होने के नाते कोई फैसला करने से पहले इस बात पर विचार करें कि राजस्थान के परिपेक्ष में क्या सही है. कहीं पंजाब जैसा ना हो जाए. अभी तो एक पद और दो पद की बात ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष चुन जाए उसके बाद आलाकमान को फैसला करना चाहिए. 


क्या कहा विधायक अमीन खान ने 


जिला बाड़मेर से विधायक अमीन खान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए हम किसी का नाम क्यों बताएं और हमारे बताने से कोई तय होता भी नहीं है. इसलिए हम किसी के लिए बुराई में नहीं आना चाहते हैं और ना ही किसी की ज्यादा खुशामदी करते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हम सभी विधायकों को कहा है कि अशोक गहलोत राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जब नॉमिनेशन भरेंगे तो उस समय 28 सितंबर को हम सभी को दिल्ली जाना है. अशोक गहलोत बेहद सीधे और सरल इंसान हैं जिसकी अच्छाई कुछ ना कुछ काम तो आएगी.


Rajasthan: विधायक बाबूलाल नागर ने अशोक गहलोत को बताया जादूगर, राजस्थान में सीएम बदलने पर क्या बोले?


Rajasthan Politics: राजस्थान के राजनीतिक हलचल पर शेखावत का तंज, कहा- सरकार को बस कुर्सी बचाने की चिंता