Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) सरकार के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. उससे पहले बीजेपी (BJP) ने मोर्चा संभालते हुए 'जन आक्रोश यात्रा' (Jan Akrosh Yatra) की घोषणा की है. इस यात्रा के लिए एक गाना बनाया गया है और टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जोधपुर के सर्किट हाउस में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने जन आक्रोश यात्रा के बारे में बताते हुए प्रेसवार्ता में राजस्थान की गहलोत सरकार और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर हमला बोला. साथ ही, प्रदेश के हालात को लेकर एक ब्रॉशर भी जारी किया.
शेखावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर रही है. इससे पहले मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि प्रदेश के किसानों से कर्ज माफी का वादा आपने एक से 10 तक गिनती बोलते हुए किया था. अब चार साल हो गए हैं और वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ. प्रदेश के युवा बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा भी किया गया था. साथ ही महिलाओं और जनता के साथ अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का वादा लिया था. उन सभी वादों का जवाब लेकर आएं तो यहां पर स्वागत होगा.
राजस्थान सरकार को बताया नाकारा
राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए शेखावत ने कहा कि देश की सबसे बड़ी नाकारा, निकम्मी और अकर्मण्य सरकार है. यह सरकार प्रदेश में है भी या नहीं, यह भी पता नहीं चलता. जबसे राजस्थान में सरकार चुनी गई है, तब से हर दिन सरकार रहेगी? या जाएगी? कौन आएगा? कौन जाएगा? यही हालात बने हुए हैं. ऐसे हालात का हर एक मंत्री और विधायक फायदा उठा रहा है. सबने अपनी दुकानें खोल रखी हैं. हर काम के लिए दाम चुकाने पड़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ब्रॉशर जारी करते हुए बताया कि राजस्थान में पिछले 4 सालों में -:
6550 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई है
प्रदेश में 831000 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं
161000 से ज्यादा महिलाओं के अत्याचार के मुकदमे दर्ज हुए हैं
सालासर दरबार का गीत सहित धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया गया
दर्जनों साधु-संतों की हत्याएं कांग्रेस की मानसिकता के कारण हुई
कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बने रहने वह बनने की लड़ाई के कारण 4 वर्षों से मंत्रिमंडल ब्यूरोक्रेसी दो भागों में बैठी हुई है
उनके आपसी स्वार्थ व लड़ाई के कारण प्रदेश का विकास ठप है
कांग्रेस की विधायक मिनी मुख्यमंत्री बनकर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं.