Rajasthan Mission 2023: राजस्थान चुनाव में जीत हासिल करना और सत्ता को साधने की तैयारियां राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. बीजेपी राजस्थान मिशन 2023 का आगाज कर चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच चल रही अंदुरुनी कलह गहराती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री चेहरा बनने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. वसुंधरा राजे राजस्थान में वापसी के लिए ताकत लगा रही हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सोमवार को आबू रोड से संगठनात्मक दौरे की शुरूआत की है. उन्होंने मारवाड़ में देव दर्शन के बहाने रोड शो का आगाज कर अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है.  


बीजेपी का मिशन 2023 शुरू


राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मिशन 2023 शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार से सिरोही जिले से दौरे की शुरूआत की. आज सुबह उनके गुजरात दौरे से आबू रोड पहुंचने के बाद रोड शो का आयोजन किया गया. इसके साथ ही आबू और रेवदर क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलनों में शिरकत की. जालोर में रोड शो का आयोजन किया जायेगा. वसुंधरा राजे और पूनिया के दौरे के दौरान देव दर्शनों के कार्यक्रम भी प्रमुखता से शामिल किये गए हैं. आज उन्होंने सिरोही जिले में देव दर्शन किए.  शाम को वे जालोर के लिए रवाना हो जाएंगे.


Jodhpur: माचिया बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों को दिए जा रहे मल्टीविटामिन, गर्मी से राहत के लिए पानी का छिड़काव


सतीश पूनिया का कार्यक्रम


पूनिया मंगलवार को जालोर में पीरजी गंगानाथ महाराज के दर्शन करेंगे. वे सुबह 8 बजे संघ कार्यालय पहुंचेंगे और सुबह 9 बजे बीजेपी जिला कार्यालय का अवलोकन करेंगे. उसके बाद रोड शो के माध्यम से वे जालोर के सायला पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसके बाद भीनमाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही भीनमाल में सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी टीम के साथ संवाद करेंगे. उसके बाद वे रानीवाड़ा और सांचोर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें-


सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, बोले- जनता झटका देगी, ये समझ नहीं पाएंगे क्या हो गया