Vasundhara Raje Attacks On Gehlot Government: राजस्थान (Rajasthan) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) को लेकर सूबे की सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) चुनावी एक्टिव मोड पर आते ही गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर जुबानी हमले बोल रही हैं. वसुंधरा राजे जहां भी जा रहीं हैं, कांग्रेस (Congress) सरकार के कार्यकाल को विफल बताते हुए सवाल उठा रही हैं. साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप भी लगा रहीं हैं.
राजस्थान में भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की नियत पर सवाल उठाए हैं. हाड़ौती में वसुंधरा राजे ने कहा कि खराबा सिर्फ फसलों में ही नहीं है, कांग्रेस सरकार की नीयत में भी है. इस बेमौसम बारिश से कई जिलों में खरीफ की फसल तबाह हो गई. किसान रो रहे हैं, लेकिन सरकार को किसानों के आंसू पोंछने का भी वक्त नहीं है. इस अतिवृष्टि में हुए खराबे की 5 लाख से अधिक किसानों ने शिकायत दर्ज करवाई है. यह आंकड़ा तो मामूली है. इसके अलावा प्रदेश में लाखों किसान ऐसे हैं, जिनको शिकायत करने की प्रक्रिया ही मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को तत्काल मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Vrat 2022: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें- कैसे बढ़ेगा पति-पत्नी में प्यार?
'विकास करने की बजाय कुर्सी बचाने में लगी है सरकार'
बीकानेर में वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कुशासन भरे पिछले चार साल सभी के लिए पीड़ा भरे रहे हैं. अशोक गहलोत को सभी ने राजस्थान की कमान सौंपी थी, लेकिन उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता की कोई बात नहीं सुनी जा रही है. जनता के काम नहीं हो रहे हैं. जनता के वोट से सत्ता में आई सरकार जनता के काम करने और प्रदेश का विकास करने की बजाय अपनी कुर्सी बचाने में लगी है."
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में रोजगार का सुनहरा मौका, इन 7 भर्ती परीक्षाओं के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन