Vasundhara Raje on Congress: राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता प्रेस या पोस्टरों में दिखने की होड़ न लगाएं, बल्कि पब्लिक में दिखने पर ज्यादा फोकस करें. उन्होंने पार्टी वर्कर्स से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की पिछली बीजेपी सरकार ने जिन जनहितैषी योजनाओं की शुरुआत की थी और जनता के लिए जो काम किए थे, उन्हें लोगों तक पहुंचाएं.
वसुंधरा राजे ने कहा कि अगर हमें जीत के रिकॉर्ड तोड़ने हैं, तो ज़्यादा आत्मविश्वास में रहने के स्थान पर एकजुट, एकमुख और एकसुर होकर कड़ी मेहनत करनी होगी. फिर देखिए जीत कैसी होती है. न भूतो न भविष्यति. वहीं, पूर्व सीएम ने जन आक्रोश रैली में कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब इस सरकार के पास साल नहीं, बल्कि केवल दिन बचे हैं.
'गहलोत बनाम पायलट' पर भी की टिप्पणी
वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम में बोलचाल नहीं है. मंत्री-मंत्री और मंत्री-अफ़सर आपस में लड़ रहे हैं. इन्हें जनता के आंसू पोंछने से कोई मतलब नहीं है.
कांग्रेस को बताया 'झांसे की सरकार'
वसुंधरा राजे ने कहा कि साल 2003 में हमें अभूतपूर्व 120 सीटें मिलीं. इसके के बाद कांग्रेस ने दो बार सरकार तो बना ली, लेकिन उसे कभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. हम 2013 में भी 163 सीटों पर जीते. पिछले चुनाव में हम सिर्फ आधा प्रतिशत यानि 1 लाख 45 हजार मतों से ही पीछे रहे थे. वहीं, पूर्व सीएम ने मौजूदा राज्य सरकार के लिए कहा कि यह झांसों की सरकार है. इसलिए 2018 में तो इन्होंने झांसों के बल पर सरकार बना ली, लेकिन को जल्द ही समझ में आ गया और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का राजस्थान से पूरी तरह सफाया हो गया.
यह भी पढ़ें: Jan Akrosh Yatra: अशोक गहलोत की सरकार पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, कहा- 'राज्य में बढ़ी कम्युनल टेंशन'