Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक खत्म हुई. दो दिन में बीजेपी के नेताओं ने चिंतन किया और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार के खिलाफ मैदान में जाने की रणनीति बनाई. हालांकि दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) चर्चा में हैं. झुंझुनूं में हुई इस बैठक में सभी की नजरें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिकी हुई थी.


उन्होंने कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया लेकिन उनके सोशल मीडिया पर जो तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है वो है नवल गढ़ के रोड के बालाजी की. वहीं दूसरी तरफ पूनिया भी सारंगी (रावन हत्था) बजाते हुए नजर आये. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक से एकजुटता का संदेश दिया जा चुका है. सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनीं रहने वाली वसुंधरा के सोशल मीडिया पर कहीं भी कार्यसमिति के कार्य्रकम की फोटो नहीं दिखी.


2023 के लिए बड़ी तैयारी


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 2023 में हमेशा के लिए राजस्थान में बीजेपी की विजय का आगाज कार्यकर्ताओं के परिश्रम से होगा. क्योंकि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता एक योद्धा बनकर प्रदेश की अराजक कांग्रेस सरकार से लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में मैं निमित्त और कारक बनकर बीजेपी की विजयश्री का एक छोटा सा कण बनूं यही मेरी आकांक्षा है. प्रदेश का जनगण मन अब नयी भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने सबसे गंभीर परीक्षा है. बीते चार वर्षों में व्याप्त अराजकता, भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता आकंठ निमग्न कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को गहरी निराशा और जनसामान्य को आक्रोश से भर दिया.


योजनाओं में घपला की बात कही


सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जितने बड़े उद्घोष के साथ योजनाएं लागू की उससे भी बड़े स्वार्थ के साथ भ्रष्टाचार किया. मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में भ्रष्टाचार किया, मिड-डे मील योजना में भ्रष्टाचार किया, आंगनबाड़ियों के पोषाहार में योजना में भ्रष्टाचार किया. सड़क, नगर, ग्राम, जल, जीवन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा सबमे कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के कारोबार में संलग्न हो गई.


सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण को दोहराया


इस दौरान अध्यक्ष पूनिया ने कहा हमारी पार्टी का सुशासन, सेवा और गरीब का कल्याण ध्येय वाक्य है. इसी पर हम कायम हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी राजस्थान की जनता को भी सपने देखने और उसे पूरा होते देखने का अधिकार है. इतिहास गवाह रहा है कि जब भी सेवा, संस्कृति और राष्ट्र का विषय आया, हमने सबसे समर्पित भाव से काम किया. जब स्थितियां मानवता के लिए शोकजनक हो गई हो, देश के लिए अंधकारमय हो गई हो, समाज के लिए विघटनकारी हो गई हो, तब भी कभी हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण कम नहीं हुआ.


Alwar News: अलवर में महिलाओं के हाथों में लोकतंत्र की चाबी, अधिकांश विधानसभाओं में महिला वोटर ज्यादा