BJP Jan Aakrosh Mahasabha: राजस्थान सरकार के विरुद्ध प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जनाक्रोश यात्रा के बाद महासभा का आयोजन किया जा रहा है. आज जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. इस सभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह (VK Singh) शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंच से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2023 में जनता गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकेंगी.


राजस्थान सरकार जमकर निशाना साधा


केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में कानून व्यवस्था चौपट है. प्रदेश में सरकार ना के बराबर है. बजरी माफिया, भू माफिया और बदमाशों का राज इस कदर हावी है कि आम जनता डरी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता में भारी गुस्सा है, इस गहलोत सरकार में महिलाओं के विरुद्ध अपराध बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको बताता हूं कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में भारी कमी आई है. सीएम योगी के बुलडोजर से अपराधी अपराध करने से पहले डरते हैं.


'2023 में बीजेपी की सरकार बनाएगी'


राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के विरुद्ध जनता में भारी आक्रोश है. अब जनता ने तय कर लिया है कि 2023 में बीजेपी की सरकार बनाएगी. इस कांग्रेस की गहलोत सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया. सरकार के मंत्रियों पर पेपर लीक कराने के आरोप लगे, उनके विरुद्ध जांच नहीं हुई. महिलाओं के विरुद्ध अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. भ्रष्टाचार में यह सरकार देश के सभी राज्यों से आगे पहुंच चुकी है.


जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि महासभा को संबोधित किया. जोधपुर शहर, सूरसागर और सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की इस संयुक्त जन आक्रोश महासभा में जोधपुर शहर के सभी मण्डल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहें.


Pali Rail Accident: रेल हादसे पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, की सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना