Rajasthan Elections News: राजस्थान  (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने किसानों के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) को घेरा. पार्टी ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलाया लेकिन अभियान में जो पोस्टर लगाया, उसपर वह खुद घिर गई है. अब सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. 


दरअसल, बीजेपी ने पोस्टर में जिस किसान की तस्वीर लगाई है उसका कहना है कि उसकी जमीन नीलाम नहीं हुई है लिहाजा उसकी तस्वीर पोस्टर से हटाई जाए. अब इस मामले में सीएम गहलोत ने पत्रकारों से बातकर दावा किया., ''माधोराम नाम के एक बुजुर्ग किसान ने मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की. उन्होंने भावुक होकर कहा कि उसके पास 200 बीघा जमीन है. उन्होंने कोई कर्ज नहीं लिया है और उनकी तस्वीर हर तरफ है. उन्होंने कहा कि 200 बीघा जमीन वाले अमीर किसान होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने पोस्टर हटवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह अपमानित हो रहे हैं.''



यह है पूरा मामला
बीजेपी ने चुनाव से पहले 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बीजेपी ने किसानों की समस्याओं को उठाया था और उसको लेकर एक पोस्टर जारी किया था, पोस्टर में लिखा था कि '19 हजार से अधिक किसानों की जमीन नीलाम नहीं सहेगा राजस्थान', बीजेपी ने जैसलमेर समेत राजस्थान के कई जिलों में जमीन नीलामी वाले पोस्टर लगाए थे. इसी पोस्टर का जिक्र सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को पत्रकारों से किया है. 


किसान का दावा, बीजेपी कर रही बदनाम
माधोराम नाम के किसान ने अपनी फोटो हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी ना कोई जमीन नीलाम हुई है ना उनपर कोई कर्ज है. माधोराम ने आरोप लगाया कि बीजेपी किसानों को झूठा बदनाम कर रही है, माधोराम ने यह भी कहा कि बिना उनकी इजाजत के फोटो का इस्तेमाल किया गया है. 


ये भी पढ़ें-  Rajasthan Crime News: भरतपुर में बड़े भाई ने सोते हुए छोटे भाई को मार डाला, रात में इस बात पर हुआ था झगड़ा