उदयपुर में पोस्टमैन की खुदकुशी, मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो...पत्नी को लेकर कही बड़ी बात
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में पोस्टमैन ने आत्महत्या कर ली है. शख्स ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पत्नी और सास ससुर को लेकर कई बातें कही हैं.
![उदयपुर में पोस्टमैन की खुदकुशी, मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो...पत्नी को लेकर कही बड़ी बात Rajasthan postman suicide after making video on mobile phone in udaipur ann उदयपुर में पोस्टमैन की खुदकुशी, मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो...पत्नी को लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/f232b2dddec53619c7600d18b78a48f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Udaipur Postman Suicide: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में शुक्रवार को एक पोस्टमैन ने तालाब में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. देर रात पोस्टमैन (Postman) के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. तालाब से शव (Dead Body) निकालने के अगले दिन शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें उसने पत्नी, ससुर सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत कब बाद उन्हें जेल भेजने की बात कही है. घटना शहर के रणसागर तालाब में हुई है. मृतक भारत कुमार (Bharat Kumar) जिले के कोलखंड़ा डाकघर में संविदा पर पोस्टमैन के रूप में कार्य कर रहा था.
तालाब के किनारे मिले कपड़े
भरत सुबह पोस्ट ऑफिस गया था लेकिन शाम तक नहीं लौटा. इसी दौरान कुछ लोगों ने भरत की स्कूटी सागर तालाब के पास पड़ी होने की जानकारी परिजनों दी. शुक्रवार देर रात उसके पिता और भाई समेत परिजन रणसागर तालाब पहुंचे. तालाब के किनारे भरत का मोबाइल, जैकेट और कपड़े भी पड़े थे. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोताखोर की मदद से भरत की खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद युवक का शव पानी से निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
वीडियो में कही ये बात
भरत ने खुदकुशी से पहले वीडियो में कहा कि ''आज मेरा कोई नहीं है, मैं सुसाइड करने के लिए जा रहा हूं. सब बोलते हैं कि मैं नशा करता हूं. कुछ और नहीं कहना है कि मैं सुसाइड सिर्फ पत्नी, उसके माता-पिता, बड़े साले की पत्नी के लिए कर रहा हूं. वही नहीं रोएंगे, मेरे माता-पिता रोएंगे, मेरे बच्चे रोएंगे. तकलीफ होती है. हमेशा मुझे बदनाम किया. अब कोई चारा नहीं है. हमेशा इंसान इतना बदनाम नहीं हो सकता है.'' ये पूरा वीडिये 2 मिनट 31 सेकंड का है.
ये भी पढ़ें:
5 साल पहले शख्स ने सिनेमाघर में पानी की बोतल के लिए चुकाए 40 रुपए, अब जो हुआ वो आप खुद पढ़ें
Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)