Rajasthan Bharatpur Electricity Problem: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चे जमकर मेहनत भी कर रहे हैं. लेकिन, ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होने से बच्चे मोबाइल की टॉर्च के सहारे पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. रात के वक्त भी बिजली (Electricity) नहीं आने से समस्या और बढ़ गई है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है लिहाजा रोशनी के लिए बच्चे मोबाइल की टॉर्च का सहारा ले रहे हैं लेकिन इसमें भी उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.  


गर्मी ने किया बेहाल 
एक तरफ पढ़ाई की टेंशन और दूसरी तरफ गर्मी की मार. भरतपुर (Bharatpur) में तापमान 42 डिग्री से ऊपर चल रहा है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल है ऐसे में बिजली का नहीं आना लोगों की परेशानी का सबब बन गया है. गौर करने वाली बात ये भी है की अभी कुछ समय दिन पहले बिजली विभाग ने एक आदेश निकाला था जिसमें कहा गया था कि, रमजान के महीने में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बिजली नहीं जानी चाहिए. लेकिन, जब इस बात ने तूल पकड़ना शुरू किया तो  बिजली विभाग ने उसमे संशोधन कर दिया. लेकिन, बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है.


दिन क्या रात में भी नहीं आती बिजली 
कोरोना की वजह से पहले ही 2 साल बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई है. अब जब बच्चे बोर्ड की परीक्षा को लेकर पढ़ाई करने बैठते हैं तो बिजली गुल हो जाती है. बिजली नहीं होने पर बच्चे मोबाईल की टॉर्च जलाकर पढ़ने को मजबूर हैं. जिले के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में दिन और रात के समय बिजली गुल रहती है. बच्चे दिन के समय तो जैसे तैसे पढ़ाई कर लेते हैं लेकिन रात के समय बिजली नहीं आने से उनकी परेशानी बढ़ जाती है. बच्चों का कहना है कि पढ़ाई कैसे करें बिजली गुल रहती है दूसरी तरफ तापमान भी 42 डिग्री से ऊपर चल रहा है. अंधेरा होने की वजह से मोबाइल की टॉर्च का सहारा लेना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan News: करौली में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का समय, जानें- क्या है नई गाइडलाइन?


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले सीनियर टीचर के 9 हजार से अधिक पदों पर आज से शुरू हुए आवेदन, जानें सभी अहम जानकारियां