Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर 2023 में फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी और 2024 में पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ ही संप्रग को सत्ता में स्थापित करेंगे. डोटासरा ने जयपुर में आयोजित होने वाली मंहगाई हटाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे मंहगाई को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पहली बार दिल्ली से बाहर जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की ‘मंहगाई हटाओ रैली’ आयोजित की जा रही है.
मोदी पर लगाया आरोप
डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी आम चुनावों में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे तो उन्होंने देश की जनता से मंहगाई कम करने, भ्रष्टाचार मिटाने, बेरोजगारी समाप्त करने, नकली मुद्रा समाप्त करने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे किये थे लेकिन सात साल बाद भी उन्होंने जनता के सामने अपने काम-काज का हिसाब पेश नहीं किया है.
अजय माकन क्या बोले
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गॉंधी केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संसद व उसके बाहर लड़ाई लड़ रहे हैं उससे प्रेरणा पाकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने हेतु अपने दायित्व का निर्वहन करें.
ये भी पढ़ें: