एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan News: सचिन पायलट ने हाथ में उठाया धनुष तो प्रमोद कृष्णम ने कहा- अर्जुन की तरह 'लक्ष्य' भेदने का समय आ चुका है
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का पायलट प्रेम एक बार फिर सार्वजनिक हो गया है. दरअसल उन्होंने सचिन पायल के एक ट्वीट को री-ट्वीट कर बड़ी बात कही है.
Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा के चुनाव (Rajasthan Assembly Election) 2023 के अंत में होने हैं. लेकिन प्रदेश में राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. वहीं इन दिनों सचिन पायलट (Sachin Pilot) सोशल मीडिया व ट्विटर पर अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि सचिन पायलट ने ट्विटर पर कुछ लोगों के साथ फोटो शेयर किये हैं. इनमें से एक फोटो में सचिन पायलट के हाथ में तीर कमान दिख रहे हैं. इसी फ़ोटो को री-ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) का पायलट प्रेम एक बार फिर सार्वजनिक हो गया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा है, "राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अब निशाना भेदने का वक्त आ गया है."
प्रमोद कृष्णम ने पायलट के लिए कही ये बात
बता दें कि सचिन पायलट ने गुरुवार को लोगों से मुलाकात की थी और कुछ तस्वीरे ट्वीट की थी. इनमें से एक तस्वीर में पायलट के हाथ में धनुष-बाण भी दिख रहा था. प्रमोद कृष्णम ने पायलट के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'गांडीव उठाओ और प्रत्यंचा चढ़ाओ, अर्जुन की तरह लक्ष्य भेदने का समय आ चुका है.' कृष्णम के ट्वीट को राजस्थान में अगले साल होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
कृष्णम कई बार पायलट के समर्थन में दे चुके हैं बयान
गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस के अंदर गुटबाजी का संकट काफी पुराना है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट के बीच चल रही रस्साकशी की खबरें लगातार सुर्खियां बनती रही है. वहीं दूसरी और प्रमोद कृष्णम भी कई बार पायलट के समर्थन में कई मंच व सोशल मीडिया में बयान देते नजर आ चुके हैं. हाल ही में कृष्णम का एक और ट्वीट चर्चा में आया था, जब सचिन पायलट राज्यपाल कलराज मिश्रा को होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. इस तस्वीर पर कृष्णम ने कहा था, 'लग रहा है जैसे शपथ का निमंत्रण दिया जा रहा है.' वहीं पायलट ने राज्यपाल मिश्रा के साथ अपनी इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया था.
इसी के साथ बता दें कि पायलट ने अपने ट्विटर पर लगी हुई अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी बदल दिया है. इस प्रोफाइल पिक्चर में वे सेना की वर्दी पहने हुए एक सैनिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion