Pratapgarh News: अभी आईपीएल यानी कह सकते हैं क्रिकेट का उत्सव चल रहा है. क्रिकेट के साथ-साथ सट्टेबाजी के भी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में देशभर में कई जगहों पर पुलिस सट्टेबाजी की कार्रवाई कर रही है. इसी बीच उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में सट्टेबाजी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें चाय की थड़ी चलाकर रोजाना 400-500 रुपए कमाने वाले देवीलाल के बैंक खाते में 43 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ. जब इस राशि को सट्टेबाज अन्य खाते में ट्रांसफर करवा रहे थे तब पूरी गैंग का पर्दाफाश हुआ. इसमें सबसे चौकाने वाली बात यह कि राशि दुबई से आई थी. जानिए क्या है पूरा मामला.


बैंक में राशि ट्रांसफर कर रहे थे तो पकड़ में आए
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला चाय थड़ी चलाने वाला देवीलाल के आईडीबीआई बैंक में खाता है. उसके खाते में 43 लाख रुपए डाले गए और इन्ही रुपए को निकालकर अन्य बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आरोपियों ने संभाग के ही बांसवाड़ा शहर स्थिति आईडीबीआई बैंक ब्रांच में देवीलाल के नाम का चेक लगाया. बैंक मैनेजर को शक हुआ तो प्रतापगढ़ खाते की मुख्य ब्रांच मैनेजर को कॉल किया. यहां के मैनेजर ने देवीलाल से 43 लाख रुपए के बारे में पूछा तो वह चौंक गया. इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को दबोच लिया जो बैंक में चेक लगाने गए थे. 


चाय की थड़ी वाले का मोबाइल ही क्यों
प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले में संजय, अमन, शुभम और रुद्राक्ष नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आई कि आरोपी सट्टेबाजी का पैसा इधर-उधर करने के लिए अन्य व्यक्तियों का बैंक खाता उपयोग करते हैं. इसके लिए वह विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर सॉफ्ट टारगेट चुनते हैं. ऐसा की देवीलाल को टारगेट किया था. उसका खाता खुलवाया और चेकबुक, पासबुक एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए. आरोपी देवीलाल के खाते से राशि निकाल दलालों को भेजने वाले थे. 


मुख्य सरगना दुबई में बैठा
पुलिस जांच में सामने आया है कि इन्होंने पैसों के लेनदेन के लिए एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना रखा है, जिसमें सारा लेनदेन की बाते होती हैं. इसका मुख्य सरगना दुबई में बैठा है जो इंस्ट्रक्शन देता है पैसे कब और कहां पहुंचाते हैं.


ये भी पढ़ें: MP News: गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने को दिग्विजय सिंह तैयार, रखी से शर्त