Rajasthan Pratapgarh Police: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में इन दिनों रोजाना पुलिस की किरकिरी हो रही है. पहले महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) मामले में कार्रवाई में देरी पर सवाल उठे तो अब रेप के आरोपी की बहन से सोने की चेन खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी से 10 लाख रुपए रिश्वत (Bribe) लेने का आरोप लगा है. आरोप की जांच के बाद उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान ने इंस्पेक्टर कमल चंद मीणा को निलंबित कर दिया है. साथ ही प्रतापगढ़ एसपी डॉ अमृता दुहान कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और मोहनपाल सिंह को लाइन हाजिर किया है. 


भाजपा समेत अन्य संगठनों ने किया था प्रदर्शन
इससे पहले भाजपा सहित अन्य संगठनों ने धरियावद में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही विधायक नगराज मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की थी. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने डीजीपी एमएल लाठर को पत्र भी लिखा था. साथ ही बताया था कि रेप पीड़ित ने दिसंबर में धरियावद थाने में रिपोर्ट दी थी लेकिन पुलिस ने 14 जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं की और बाद में बेवजह सर्राफा व्यापारी को थाने ले गए और रिश्वत लेकर छोड़ा. इस पूरे प्रकरण में पुलिस मुख्यालय स्तर पर उच्च स्तरीय जांच की जाए.


ये था मामला
17 जनवरी को नाबालिग पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि रिश्तेदार के साथ रात को बाइक पर घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर 4 युवक आए और मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया, फिर उठाकर जंगल ले गए और रेप कर वीडियो बनाया. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.


10 लाख रुपए देने के बाद छोड़ा
इस मामले की गिरफ्तारी के अगले दिन 16 जनवरी को सर्राफा व्यापारी पंकज गनोडिया सर्व समाज के साथ आईजी हिंगलाजदान के कार्यालय में उपस्थित हुए. आरोप लगाया कि 14 जनवरी को पुलिस आई और थाने ले गई. पुलिस ने आरोप लगाया कि रेप के आरोपी पुष्कर कीर की बहन से चोरी की सोने की चेन एक लाख रुपए में खरीदी थी. जबकि, इस परिवार से लंबे समय से ऐसा ही लेनदेन चल रहा है. पता ही नहीं था कि चोरी की है या नहीं. फिर थानाधिकारी ने 20 लाख रुपए मांगे, जिसमें 10 लाख रुपए देने के बाद छोड़ा. आईजी ने बात सुनी और जांच के आदेश दिए. अब मामले में जांच चल रही है तब तक इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: झाड़-फूंक के नाम पर 45 साल के शख्स ने किशोरी से किया रेप, माता-पिता को बहाने से भेजा दूसरे गांव 


Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 14829 नए केस, 17 मरीजों की हुई मौत