Rajasthan Murder Case: राजस्थान के प्रतापगढ़ सुहागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों का काला सच सामने आया है. जहां पूर्व प्रेमी ने अपने गिरवी रखे मोबाइल को छुड़ाने के लिए व अपनी अय्याशी और शौक मौज को पूरा करने के लिए अपने गर्भवती प्रेमिका की गहने हासिल करने के लिए बर्बरता पूर्वक हत्या कर डाला.पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. 5 महीने की गर्भवती महिला की हत्या ने क्षेत्र के लोगो को झकझोड़ कर रख दिया है.


प्रतापगढ़ सुहागपुरा थाना क्षेत्र के जंगल में 5 महीने की गर्भवती महिला की हत्या के ब्लाइंड मर्डर मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला के पीहर में पड़ोसी पूर्व प्रेमी श्रवण मीणा पुत्र गेदमल निवासी बालोरिया थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने गिरवी रखे मोबाइल और शौक पूरा करने के लिए मृतका द्वारा पहने गए गहने पाने की लालसा में हत्या की थी. मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया.


पुलिस को 8 मई को लाश की खबर मिली    
स्थानीय एसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि 8 मई को बालोरिया सात खलिया जंगल में एनीकट के पास एक महिला की पुरानी सड़ी गली लाश पड़ी होने की सूचना मिलि.इसके बाद  एएसपी भागचंद मीणा व एसएचओ इंद्रजीत परमार मौके पर पहुंचे. मृतका की पहचान रामकन्या मीणा पत्नी गौतम निवासी गांगाखोह थाना सुहागपुरा के रूप में की गई. मृतका के पिता राधेश्याम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि करीब 15 दिन पहले उसकी बेटी रामकन्या कला यात्रा के कार्यक्रम के कारण ससुराल से आई थी. 2 मई को बाजार में जाने की कह कर निकली थी, तब से वापस नहीं लोटी. 


विशेष टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी भागचंद मीणा व सीओ यशोधन पाल सिंह और एसएचओ इंद्रजीत पवार एवं एसएचओ सालम गढ़ पेशावर खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. गोपनीय तरीके से हासिल की गई जानकारी, साइबर सेल की मदद व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतका के पूर्व प्रेमी और पड़ोसी श्रवण मीणा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.


मृत महिला ने पैसा देने से किया इनकार तो कर दिया हत्या     
पूछताछ में सामने आया कि 2 मई को रामकन्या सुहागपुरा बाजार गई थी. आरोपी श्रवण उसे बहला-फुसला कर बालोरिया के जंगल में ले गया. जहां रुपयों की आवश्यकता होना बता रामकन्या से पहने गहने देने को कहा. मना करने पर गुस्से में आकर 5 माह की गर्भवती रामकन्या के पेट में लात मारी और उसी की लुगड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी. बाद में गले में पहने गहने और हाथ में पहने चांदी का कड़ा निकाल लिया. पांव में पहने कड़े नहीं निकल पाए. लाश को रतनजोत की झाड़ियों में छिपाकर भाग गया.


ये भी पढ़ें: Kota News: जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, जुलाई से शुरू होंगे एडमिशन