Rajasthan: प्रवासी सम्मेलन में उठा ट्रेन का मुद्दा तो सतीश पूनिया ने मंच से कर दिया रेल मंत्री को फोन, जानें फिर क्या हुआ
Rajasthan: राजस्थान बीजेपी (BJP) अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia ) दो दिनों के प्रवासी राजस्थानियों से संवाद के दौरान अचानक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को फोन लगा दिया.
Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान (Rajasthan) के अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia ) ने मंच पर ही फोन करके रेलमंत्री से एक मांग रख दी. जिसकी खूब चर्चा है. दरअसल, सतीश पूनिया चेन्नई (Chennai) के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए थे. वहां पर उन्हें प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करना था.
जब वो मंच पर पहुंचे तो प्रवासी राजस्थानियों ने चेन्नई से जोधपुर के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग कर दी. इसके बाद तुरंत सतीश पूनिया ने रेल मंत्री को फोन मिला दिया और मंच के माइक में उस फोन को जोड़ दिया.फोन उठाते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने राम-राम सा कहा. वहीं पूनियां ने उसने बताया कि मेरे सामने करीब 500 राजस्थान के लोग बैठे हैं. ये सभी लेग चाहते हैं कि चेन्नई से जोधपुर के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए जाएं. डेढ़ मिनट के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है.
चेन्नई में सतीश पूनिया ने रेल मंत्री से फ़ोन पर की बात। चेन्नई-जोधपुर वीकली ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की है @DrSatishPoonia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/AsCEyE1mMT
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) February 3, 2023
सतीश पूनिया के की तारीफ
फोन पर बातचीत के दौरान ही सतीश पूनिया ने रेलमंत्री की खूब तारीफ भी की. उन्होंने रेल मंत्री से बातचीत करते हुए कहा कि हमने यहां पर लोगों को आपके काम के बारे में बता दिया है. आप की खूब तारीफ की है. इस पर रेलमंत्री ने कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद. रेल मंत्री ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि केन्द्र सरकार प्रवासी राजस्थानियों की तरक्की के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. 56 हजार करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट राजस्थान में चल रहे हैं. इस पर पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री का राजस्थान वासियों की तरफ से आभार-अभिनंदन व्यक्त किया है. वहीं चेन्नई जाकर राजस्थान के प्रवासियों से मिलने के दौरान साप्ताहिक ट्रेन के फेरे की बढ़ाने की मांग के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
राजस्थान के कई जिलों से गुजरती है ये ट्रेन
चेन्नई से जोधपुर के लिए चलने वली मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (16864) साप्ताहिक ट्रेन है. इसका किराया लगभग 800 रूपये है. इस ट्रेन से चेन्नई से जोधपुर की दूरी कुल साढ़े 45 घंटे में तय हो जाती है. इसी ट्रेन को सप्ताह में दो दिन करने की मांग हो रही है. ये ट्रेन राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरती है. इसमें झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर जिले आते हैं. वहीं चुनाव से पहले इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने से बीजेपी माइलेज लेना चाहती है.
बन गई है चुनावी ट्रेन
जोधपुर से चेन्नई को जाने वाली यह साप्ताहिक ट्रेन चुनावी ट्रेन बन गई है. इसके फेरे को बढ़ाने की मांग ऐसे समय में पूरी की जाने की तैयारी है, जब राजस्थान में चुनाव करीब हो गए हैं. इसे लोग बस ट्रेन नहीं बल्कि वोट दिलाने वाली गाड़ी समझ रहे हैं. बड़ी संख्या में इस ट्रेन से लोग राजस्थान से चेन्नई की यात्रा करते हैं. जोधपुर सीएम अशोक गहलोत का क्षेत्र है. वहीं इस ट्रेन के बहाने बड़ी राजनीति की तैयारी है.