Rajasthan Investment Summit Preparations: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राजस्थान (Rajasthan) में विदेशी कंपनियों का इन्वेस्टमेन्ट (Investment) लाने का सपना पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. राजस्थान में इसी वर्ष 7 और 8 अक्टूबर को होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट (Invest Rajasthan Summit) की तैयारियां रफ्तार पकड़ने लगी हैं. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) के निर्देश पर प्रदेश में निवेश, उद्योगों की स्थापना और जापान की कंपनियों (Japanese Companies) को नीमराणा में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जेट्रो) और नाइडेक कंपनी के उच्चाधिकारियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, रीको प्रबंध निदेशक अर्चना सिंह और बीआईपी आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ अहम बैठक कर कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की.


जापानी कंपनियों ने निवेश को बढ़ाया है
अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने उद्योग भवन में आयोजित इस बैठक में जापान और राजस्थान के संबंधों को बेहतरीन बताते हुए कहा कि प्रदेश में 2006 में जापानीज इन्वेस्टमेट जोन बनने के साथ से ही जापानी कंपनियों का बेहतर सहयोग मिला है. जापानीज कंपनियों ने प्रदेश में निरंतर निवेश को बढ़ाया है. उन्होंने इन्वेस्ट राजस्थान समिट में भी इसी तरह के सहयोग का आग्रह किया है. 


सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा
रीको प्रबंध निदेशक अर्चना सिंह ने बताया कि नीमराणा में प्रदेश का दूसरा जापान बसता है. राज्य सरकार जापानीज कंपनियों को निवेश का बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि बैठक में कंपनियों की तरफ से मिले फीडबैक के आधार पर सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा.




कई विषयों पर हुई चर्चा 
बीआईपी आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जापानीज प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान वन स्टॉप सॉल्यूशन, रिप्स, रोड शोज सहित कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सौर उर्जा के साथ डाउनस्ट्रीम एनर्जी (पेट्रोकेमिकल) जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही है. उन्होंने कंपनियों से सभी क्षेत्रों में निवेश करने और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी आश्वस्त किया.


500 करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू होना प्रस्तावित है
बैठक में जेट्रो (नई दिल्ली) के चीफ डायरेक्टर जनरल यासुयूकी मुराहाशी, सीनियर इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, टोमोयूकि हतानो, असिटेंट डायरेक्टर गौरव शर्मा और नाइडेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (नीमराणा) के मैनेजिंग डायरेक्टर केईजी ओशिमा, कंपनी सेकेट्ररी लोकेश तनेजा और अभिषेक त्यागी ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और सुझाव भी दिए. गौरतलब है कि, इनवेस्ट राजस्थान समिट में जापानीज कंपनियों के साथ 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू होना प्रस्तावित हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: नकल करते पाया गया तो 3 साल के लिए परीक्षा केंद्र होगा बैन, इस यूनिवर्सिटी ने लागू किए कई कड़े नियम


Rajasthan News: राजस्थान में 14.79 उपभोक्ताओं का बिजली बिल आया जीरो, जानिए कैसे मिला सभी को लाभ