Rajasthan News: राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल की चेयरपर्सन पदम श्री कृष्णा पूनिया जोधपुर जिले बजट घोषणाओं पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के संबंध में 1 दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंची और जोधपुर में स्पोर्ट्स को लेकर क्या तैयारियां चल रही है और किस तरह से स्टेडियम को डिवेलप किया गया है सभी चीजों का जायजा लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर वीरेंद्र पूनिया भी साथ में मौजूद रहे.


26 लाख से अधिक खिलाड़ी एक प्लेटफॉर्म पर करेंगे परफॉर्म
पदम श्री कृष्णा पूनिया ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि आगामी दिनों में 26 लाख से भी अधिक खिलाड़ी 1 की प्लेटफार्म पर परफॉर्म करेंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में खिलाड़ियों के लिए खास खेल का आयोजन करने जा रहे हैं प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेल की घोषणा हो चुकी है.


साथ ही पैरा ओलंपिक व ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि सहित कई तरह के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं खेल और खिलाड़ियों के लिए खास आयोजन राजस्थान सरकार करने जा रही है साथ ही अनुदान राशि देश में पहली सरकार है राजस्थान जहां पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है वही खिलाड़ियों के लिए वरिष्ठ भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों की पेंशन योजना भी शुरू की गई है.


जल्द होग इंफ्रास्ट्रक्चर हाई परफॉर्मेंस सेंटर का शुभारंभ
इंफ्रास्ट्रक्चर हाई परफॉर्मेंस सेंटर का जल्द शुभारंभ करने जा रहे हैं खिलाड़ियों के टैलेंट को सर्च किया जा सके और सही समय पर सही गाइडलाइन मिले जिसके चलते खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े वही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो मेडल जीत कर आए हैं उनके लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 


गोल्ड मेडल लाने वाले को तीन करोड रुपये 


सिल्वर मेडल लाने वालों को दो करोड रुपए 


ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपए 


खिलाड़ियों के अनुदान राशि को लेकर पिछले कुछ समय से सन से चल रहा है लेकिन अब वह भी रास्ता खुल चुका है. कृष्णा पूनिया ने कहा कि अभी पिछले दिनों ही हमने 2 करोड रुपए का अनुदान दिया है 19 करोड़ रुपए का अनुदान के लिए तैयार है. खिलाड़ियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है उनको जल्द अनुदान दिया जाएगा. लेकिन किसी तरह की त्रुटि है तो उसको सही करने के बाद ही साथ ही विभाग की ओर से जांच करने के बाद दिया जाएगा. क्योंकि सरकारी पैसा है इसको दिए जाने से पहले उसकी पूरी जांच करना भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: बिजली कटौती के आदेश पर लेकर गजेंद्र शेखावत का निशाना, कहा- मेरे जोधपुर को अपनी सांप्रदायिक साजिश से दूर रखें


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में 'लू' से अभी नहीं मिलेगी राहत, गर्म हवाएं करेंगी और परेशान, जानें- मौसम का ताजा अपडेट