Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में शुक्रवार यानी 22 दिसंबर की रात को बड़ी घटना हुई. यहां मंदिर से अपने घर लौट रहे एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में तीन युवकों के शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर भाग गए. पुजारी के सीने में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर एसपी अभिजीत सिंह सहित पुलिसकर्मी और ग्रामीण एकत्र हो गए. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि गोली मारने वाले युवक कौन हैं?


यह घटना बांसवाड़ा शहर के सदर थाना क्षेत्र के जानामेदी गांव में हुई. यहां पर भेरुजी के मंदिर में पिछले 20 साल से पुजारी रहे 40 साल के रणछोड़ शाम करीब 8 बजे वह मंदिर से अपने घर लौट रहे थे. उनका घर मंदिर के पास ही है, वहीं वह मंदिर से थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि दो युवक आए और उनपर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही घर में उपस्थित उनका छोटा बेटा बाहर निकला, जिसने दो युवकों को भागते हुए देखा. उसने पीछा किया, लेकिन कुछ ही दूर जाकर एक अन्य युवक बाइक लेकर आया, जिसके साथ तीनों भाग निकले.

 

ग्राणीणों ने किया विरोध

इधर वारदात के बाद परिवार और पड़ोसी बाहर निकले और पुजारी रणछोड़ को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वह पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेंगे, लेकिन जो भी इस घटना में शामिल है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इधर एएसपी कानसिंह भाती ने मीडिया से कहा कि हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.