Baran News: बारां सदर थाना पुलिस ने पैरोल से फरार चल रहे बंदी को 4 साल बाद कोटा से गिरफ्तार किया है. आरोपी मर्डर (Murder) के मामले में सेंट्रल जेल कोटा (Central Jail Kota) में सजा काट रहा था. 2018 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ कोटा के नयापुरा थाने में मामला दर्ज हुआ था. एसपी कल्याणमल मीना (SP Kalyanmal Meena) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धर-पकड़ और गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कार्रवाई के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन, डीएसपी मनोज गुप्ता के निर्देशन और सदर सीआई राजेश कुमार के नेतृत्व टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पिछले चार साल से पैरोल से फरार चल रहे बंदी रघुवीर मीणा (Raghuveer Meena ) को गिरफ्तार किया है.


शातिर किस्म का अपराधी है रघुवीर मीणा
वहीं सीआई राजेश खटाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बहुत शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. आरोपी कोटा के अनंतपुरा थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में सेंट्रल जेल कोटा में सजा भुगत रहा था, साल 2018 में वह पैरोल पर बाहर आया था और फरार हो गया. उसके खिलाफ कोटा के नयापुरा थाने में मामला दर्ज हुआ था. 


कोटा जेल भेगा गया आरोपी
खटाना ने बताया कि बंदी के खिलाफ बारां सदर थाने में भी कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं. वह कई सालों से अपने गांव में नहीं रह रहा था और भेष बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. सदर थाना पुलिस ने काफी प्रयास के बाद फरार आरोपी बराना निवासी रघुवीर मीणा पुत्र रामेश्वर मीणा को कंसुआ कोटा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बंदी को कोटा जेल भेजा गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बारां सदर थाना सीआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मोरपाल, शिवराज सिंह, नरेश, भीमराज, नन्दलाल आदि शामिल रहे.


यह भी पढ़ें:


Nathdwara Shiva Statue: राजस्थान में 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से शुरू, आएंगे बड़े-बड़े कलाकार