Rajasthan News: कैदी ने पत्नी के कांफ्रेंस कॉल से दी जमीन की रजिस्ट्री करने की धमकी, अज्ञात लेटर से पुलिस ने किया खुलासा
Pratapgarh News: जेल में बंद कैदी ने पत्नी के माध्यम से कांफ्रेंस कॉल कर एक शख्स को जमीन की रजिस्ट्री उसकी पत्नी के नाम करवाने की धमकी दी. वहीं अब पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Rajasthan News: कैदी ने पत्नी के कांफ्रेंस कॉल से दी जमीन की रजिस्ट्री करने की धमकी, अज्ञात लेटर से पुलिस ने किया खुलासा Rajasthan Prisoner threatened man through wife conference call to register his land in Pratapgarh ANN Rajasthan News: कैदी ने पत्नी के कांफ्रेंस कॉल से दी जमीन की रजिस्ट्री करने की धमकी, अज्ञात लेटर से पुलिस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/566a5d429cffb9fd6d1583e5c3e63c3a1705037619821489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान की जेलों में अपराधियों को चोरी-छिपे मोबाइल सुविधा मुहैया करवाने की वजह से आए दिन जेल से बड़े गैंगस्टर और बदमाशों द्वारा फोन पर धमकी और रंगदारी वसूली का मामला सामने आता रहता है. इस बीच प्रतापगढ़ जिले में जेल से धमकी देकर पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि एक कैदी ने जेल में पत्नी से बात करते हुए कांफ्रेंस के जरिए शख्स से पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए धमकी दी है.
इस ममाले में आरोपी सायरा पत्नी अकबर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पत्नी के पति को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात शख्स द्वारा 10 जनवरी को एक गोपनीय पत्र उनके कार्यलय में भेजा गया था, जिसमें जेल में बंद कैदी अकबर खान पुत्र नियाज द्वारा पत्नी के माध्यम से कांफ्रेंस कॉल कर प्रतापगढ़ निवासी इमरान मंसूरी पुत्र इकबाल को जमीन की रजिस्ट्री उसकी पत्नी के नाम करवाने की धमकी दी गई. इसके बाद पत्र के आधार पर जांच की गई तो अपराध सही साबित हुआ.
जेल सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल?
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. जांच के दौरान तकनीकी सबूतों की सहायता से अपराध साबित होने पर जेल में बंद अकबर की पत्नी सायरा को गिरफ्तार किया गया. वहीं अकबर को आगे की जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे में अब एक बार फिर राजस्थान की जेलों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जेल के अंदर बंद कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं? क्या जेल में लगे मोबाइल नेटवर्क को जाम करने वाले जैमर काम नहीं कर रहे? या जेल प्रशाशन की लापरवाही? ऐसे में इस तरह के मामले किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)