राजस्थान के भरतपुर में सोमवार दक्ष प्रजापति महाराज की बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाए पीले वस्त्र पहन कर सिर पर कलश रखकर शामिल हुई थी. शोभायात्रा में कलश लेकर चल रही महिला समूहों के अलावा कई झांकियां एवं बैण्डवादक शामिल थे. शोभायात्रा को तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने झंडी दिखाकर रवाना किया.


 

भरतपुर जिले के प्रजापति समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दक्ष प्रजापति महाराज की शोभायात्रा निकाली गई.  शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों में होते हुए ट्रैफिक चौराहे पर पहुंची रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह -जगह तोरण द्वार बनाये गए थे साथ ही  जगह -जगह मीठे पानी की प्याऊ, फल वितरण, आइसक्रीम ,शिकंजी, कुल्फी, बिस्कुट के पैकेट वितरण की व्यवस्था की गई.

 

प्रजापति समाज ने किया मंत्री का स्वागत

 

शोभायात्रा से मंत्री डॉ. गर्ग का प्रजापति समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मंत्री डॉ. गर्ग ने समारोह को संबोधित कर कहा, अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर योग्य बनायें क्योंकि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है. समारोह में मंत्री गर्ग ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन कराने का आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है.



 

मंत्री गर्ग ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने की अपील भी की. शोभायात्रा कुम्हेर गेट से शुरू होकर कोतवाली, लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर, चौबुर्जा, मथुरा गेट बिजली घर होती हुई ट्रेफिक चौराहे पर सम्पन्न हुई. प्रजापति समाज द्वारा निकाली गई दक्ष महाराज की शोभायात्रा में कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ.दयाचंद पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, पार्षद रामेश्वर प्रजापति सहित प्रजापति समाज के अन्य गणमान्य नागरिक रहे मौजूद.