Bharatpur: सत्ता के लिए पूर्वी राजस्थान पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर, भरतपुर में इन नेताओं के दौरे प्रस्तावित
भरतपुर में 8 फरवरी को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का दौरा प्रस्तावित है. वहीं यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी आने का कार्यक्रम है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. क्षेत्र में पार्टियों के नेताओं के दौरे और जनसभा का दौर शुरू हो गया है. हालांकि अभी चुनाव में 8-9 महीने का समय है, लेकिन बीजेपी की 2018 में पूर्वी राजस्थान में हुई हार को देखते हुए पार्टी का फोकस पूर्वी राजस्थान में गढ़ फतेह करने पर है.
वहीं कांग्रेस 2018 में पूर्वी राजस्थान में मिली जीत को कायम रखने की कोशिशों में है. अब देखने वाली बात यह है की क्या कांग्रेस अपने गढ़ को बचाने में सफल रहेगी या बीजेपी कांग्रेस पार्टी के गढ़ में सेंध लगाकर कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.
पूर्वी राजस्थान पर फोकस
पूर्वी राजस्थान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व का फोकस है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी अपनी साख को कायम रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 तारीख को दौसा में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित दौरा भी भरतपुर आने का है. बीजेपी के नेताओं के दौरे को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी भरतपुर में 8 तारीख को भरतपुर में आ रहे हैं. प्रदेश प्रभारी के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का भी आने का कार्यक्रम है .
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और प्रदेश प्रभारी रंधावा भरतपुर के यूआईटी ऑडिटोरियम में दोपहर 1 बजे होने वाले संभाग के कांग्रेस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. जिसमें वे कांग्रेस पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे. सम्मेलन को डोटासरा और रंधावा संबोधित करेंगे.
सम्मेलन में ये करेंगे शिरकत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने बताया कि संभाग सम्मेलन में लगभग 175 लोग भाग लेंगे. इसमें भरतपुर जिले के 62 पदाधिकारियों को बुलाया गया है. कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी विधायक, पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी, पीसीसी मेंबर, प्रधान, निकाय के अध्यक्ष, पूर्व जिला प्रमुख आदि को आमंत्रित किया गया है.
राजस्थान में नहीं कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में होते हुए भी अपना संगठन खड़ा नहीं कर पाई है. अभी भी संगठन में कई ब्लॉक अध्यक्ष नहीं हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा 339 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा हुई है. अभी भी लगभग 61 ब्लॉक के अध्यक्ष के पद खाली पड़े हैं और कांग्रेस पार्टी का हाथ-हाथ जोड़ो कार्यक्रम चल रहा है. राजस्थान के कई ऐसे जिले हैं जिनमें जिलाध्यक्ष ही नहीं है. जिले के कार्यकर्ताओं को अपने जिले के अध्यक्ष का इंतजार है.
ये भी पढ़ें