Rajasthan News: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के काफिले की गाड़ी के आगे लेटा शख्स, रखी ये मांग
Parivartan Yatra: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मेवाड़-वागड़ के बेणेश्वर धाम से निकाली थी. यह यात्रा राजसमंद जिले में पहुंची, जहां इसे कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा.
BJP Parivartan Yatra: राजस्थान (Rajasthan) की सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में चार जगह परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) शुरू की थी, जो विधानसभा वार अलग- अलग क्षेत्र में पहुंच रही है. मेवाड़-वागड़ के लिए बेणेश्वर धाम से यात्रा निकली थी. यह यात्रा राजसमंद (Rajsamand) जिले में पहुंची. यहां बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को अपने की कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा. यात्रा में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (VK Singh) भी मौजूद थे. हालांकि यह पार्टी के खिलाफ विरोध नहीं था. फिर सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को समझाया और मामला शांत किया.
दरअसल, यात्रा को चारभुजा क्षेत्र के कितेला गांव के रोड पर यात्रा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने परिवर्तन यात्रा के काफिले को घेर लिया. यहीं नहीं एक व्यक्ति तो काफिले की कार के सामने रोड पर लेट गया. जिसे पुलिस ने उठाया. वहीं विरोध बढ़ता देख सतीश पूनिया कार के बाहर आए और लोगों से बातचीत की. पुनिया ने सभी को कहा कि आप बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, पीएम मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाएं.
कार्यकर्ताओं ने रखी ये मांग
उन्होंने कहा कि कोई भी बात है तो पांच लोग आएं. प्रदेशाध्यक्ष से मीटिंग करवा दूंगा. वहां अपनी बात रख देना. दरअसल, कार्यकर्ताओं की मांग कुंभलगढ़ विधासभा से आगामी चुनाव में वर्तमान विधायक का चेहरा बदलने की थी. पुनिया से कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुंभलगढ़ से उम्मीदवार बदला जाए. बता दें राजसमंद में चार विधानसभा हैं. यह यात्रा नाथद्वारा, राजसमंद और कुंभलगढ़ विधानसभा से निकली. इस यात्रा में केंद्रीय मंदिर वीके सिंह, बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजसमंद सांसद दिया कुमारी थी. हर जगह यात्रा का धूमधाम से स्वागत किया गया. सड़कों पर फूल बरसाए गए. यात्रा के स्वागत में स्थानीय विधायक, प्रधान सरपंच सहित अन्य लोग भी शामिल थे.
Monu Manesar: मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद फरार आरोपियों की तलाश में SIT, सभी पर है इनाम