Protest Over Violence Against Hindus In Bangladesh:  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को राजस्थान के विभिन्न शहरों में ‘सर्व हिंदू समाज’ ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. सर्व हिंदू समाज ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया था, जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला. कुछ इलाकों में दोपहर तक बाजार बंद रहे.


सांगानेर स्टेडियम में हिंदू व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, उद्योगपति एकत्र हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद एक विशाल रैली निकाली गई. समाज के लोग हाथ में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए आगे बढ़े. तख्तियों पर ‘हिंदू एकता जिंदाबाद’, ‘बांग्लादेशियों हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’, ‘रोहिंग्या भारत छोड़ो’ जैसे नारे लिख थे.


समाज द्वारा निकाली गयी रैली सांगानेर बस स्टैंड, मालपुरा गेट, मुख्य बाजार समेत विभिन्न स्थानों से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय (एसडीएम कार्यालय) पहुंची. कार्यालय में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में सांगानेर समेत कुछ बाजार दोपहर तक बंद रहे.


प्रदर्शनकारी समूह के प्रतिनिधि गजानंद शर्मा ने बताया कि स्थानीय व्यापार संघ ने न केवल सभी व्यापारियों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है, बल्कि स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखने को कहा है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश मुद्दे पर नागौर में शनिश्वर मंदिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक तिरंगा रैली निकाली.


ये भी पढ़ें: Chhindwara: गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल गया था युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट