Rajasthan PTET-2022 Exam: राजस्थान में पीटीईटी-2022 परीक्षा के लिए 1580 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. करीब 1400 बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और चार वर्षीय बीएससी बीएड और बीए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2022) का आयोजन 3 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा. परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी. गत वर्ष की तुलना में इस बार करीब सात सौ परीक्षा केंद्र कम हैं. पिछले साल कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के चलते अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गए थे.
कबसे होगी परीक्षा?
आपको बता दें कि 3 जुलाई को परीक्षा होगी. वहीं 1400 बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा. प्रदेश में 1.40 लाख लगभग बीएड सीटें है. इस बार 5.44 लाख अभ्यर्थी पीटीईटी की परीक्षा देंगे. परीक्षा आयोजक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) की ओर से 21 मई तक आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि रखी गई थी. संशोधन के बाद अब कुल 5 लाख 44 हजार 345 परीक्षार्थी बचे हैं.
कितने लड़के और लड़कियों ने किया आवेदन
इसमें 2 लाख 39 हजार 289 लड़के और 3 लाख 5 हजार 51 लड़कियां हैं. लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या 65 हजार 762 अधिक है. गत वर्ष की तुलना में इस बार 3450 अभ्यर्थियों ने कम आवेदन किया. प्रदेश में 1400 बीएड कॉलेजों की करीब 1.40 लाख सीटें हैं यानी एक सीट पर चार अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा.
सर्वाधिक अभ्यर्थी जयपुर से
पीटीईटी परीक्षा के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी जयपुर से 72 हजार 899 बैठेंगे. सबसे कम अभ्यर्थी जैसलमेर जिले से 2967 शामिल होंगे. परीक्षा की तैयारियों को लेकर जून के प्रथम सप्ताह में जेएनवीयू की ओर से समस्त 33 जिला मुख्यालयों के जिला समन्वयक की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में परीक्षा में नकल रोकने, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध करने सहित परीक्षा तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा.
अभ्यर्थी की कुल संख्या (महिला और पुरुष)
दो वर्षीय बीएड के 379522, बीए बीएड के 115062, बीएससी बीएड के 49756 अभ्यर्थी हैं.
किस जिले से कुल कितने अभ्यर्थी (दो वर्षीय और चार वर्षीय)
अजमेर से 19390, अलवर से 28044, बांसवाड़ा से 17438, बाड़मेर से 21725, भरतपुर से 22014, भीलवाड़ा से 12131, बीकानेर से 16667, बूंदी से 8788, चितौड़गढ़ से 6654, चूरू से 14633, डूंगरपुर से 15236, जयपुर से 72899, जैसलमेर से 2967, जालोर से 9051, झुंझुनू से 17410, झालावाड़ से 10687, जोधपुर से 29635, कोटा से 19975, नागौर से 15077, पाली से 7333, सवाई माधोपुर से 11670, सीकर से 30908, सिरोही से 5655, श्रीगंगानगर से 12090, टोंक से 17682, उदयपुर से 18654, धौलपुर से 6992, दौसा से 22360, बारां से 10455, राजसमंद से 4510, हनुमानगढ़ से 13036, करौली से 15240, प्रतापगढ़ से 7342 अभ्यर्थी हैं. यानी की कुल 544348 अभ्यर्थी हैं.
ये भी पढ़ें-
Alwar News: जब होने लगी बैट से पिटाई, पति बोला- 'पत्नी से बचाओ'