एक्सप्लोरर
Rajasthan PTET 2022: पीटीईटी 2022 आवेदन में सुधार करने का आखिरी मौका, काउंसलिग का शेड्यूल भी जारी
Rajasthan PTET Counselling 2022: पीटीईटी-2022 समन्वयक के अनुसार पहले काउंसलिंग के बाद वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों के आवंटन की सूचना 22 अगस्त, 2022 को पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rajasthan PTET Counselling 2022: राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए पीटीईटी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिग शेड्यूल जारी हो गया है. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त, 2022 से पीटीईटी वेबसाइट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर शुरू हो जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने और काउंसलिंग शुल्क (रुपये 5,000/-) जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2022 है. महाविद्यालय चयन के लिए विकल्प अभ्यर्थी 18 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन भर सकेंगे.
पीटीईटी-2022 समन्वयक प्रो. एसपीएस भादू ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के बाद वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों के आवंटन की सूचना 22 अगस्त, 2022 को पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. वरीयतानुसार सफल अभ्यर्थी को 23 अगस्त, 2022 से 30 अगस्त, 2022 के मध्य प्रवेश शुल्क (रुपये 22000/-) जमा करानी होगी. 26 से 31 अगस्त, 2022 तक अभ्यर्थियों को उनको आवंटित महाविद्यालय में रिर्पोटिंग कर संबंधित मूल दस्तावेजों की जांच करानी होगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना, जुलाई में आए मामलों ने बढ़ाई चिंता
इस तारीख तक सुधार लें आवेदन पत्र की गलती
प्रो. भादू ने बताया कि प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड टेस्ट-2022 के परीक्षा आवेदन पत्र में कोई गलती है तो अभ्यर्थी 1 से 5 अगस्त, 2022 के मध्य अपने आवेदन-पत्र में पीटीईटी की वेबसाइट पर संशोधन कर सकते हैं. संशोधन के लिए विद्यार्थियों को यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसके बाद आवेदन में किसी तरह के संशोधन पर विचार नहीं किया जाएगा. इसीलिए सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन में यदि गलती है तो वह इस अवधि के मध्य संशोधन कर लें.
यूजर आईडी और पासवर्ड किए गए जारी
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की भ्रांति/अफवाह पर ध्यान न दें, केवल पीटीईटी वेबसाइट पर जारी सूचना ही मान्य होगी. उसके अनुसार ही काउंसलिंग की प्रक्रिया का पालन करें. प्रो. भादू ने सभी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य/निदेशक को भी महाविद्यालय का पंजीकरण पीटीईटी-2022 की अधिकृत वेबसाइट पर करने को कहा है. इसके लिए सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड जारी कर दिए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)