Rajasthan PTET Exam 2022 Date: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की तिथि (Rajasthan PTET Exam Date) घोषित कर दी गयी है. सभी 33 जिलों में 3 जुलाई 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की तरफ से आयोजित कराई जाएगी. बीएड में प्रवेश के लिए राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा अनिवार्य है. पीटीईटी परीक्षा से जुड़ी जानकारी www.ptetraj2022.com पर हासिल की जा सकती है. अधिसूचना में बताया गया है कि कि इस साल 5,42,833 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.


परीक्षा के लिए बनाए गए 2250 केंद्र


परीक्षा के लिए 33 जिला मुख्यालयों में 2250 केंद्र बनाए गए हैं. आवेदन करने वालों में महिला अभ्यार्थियों की संख्या अधिक है. वर्ष 2021 की पीटीईटी परीक्षा में 5 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था. पीटीईटी परीक्षा कराने का जिम्मा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया है. 3 साल से पीटीईटी की जिम्मेदारी बीकानेर डूंगर कॉलेज के पास थी. लेकिन अब सत्र 2022-23 में बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम का नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर को बनाया गया है.


Rajasthan News: हरियाणा से अलवर के बाबा मोहन राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे 3 युवक बेहोश, जूस वाले से हो रही है पूछताछ


1 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया


राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2022 से शुरू हुई थी. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गयी. अभ्यर्थियों की मांग पर जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने 15 अप्रैल 2022 तक आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया. 15 अप्रैल को अंतिम तिथि विश्वविद्यालय ने नहीं बढ़ाई और सीधा 3 जुलाई को परीक्षा कराने की घोषणा कर दी. 


REET 2022: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन आसान स्टेप्स से ऐसे करें अप्लाई