Rajasthan PTET 2022: राजस्थान में शिक्षक पदों पर चाहिए नौकरी तो जल्दी करें PTET परीक्षा के लिए अप्लाई, ये है लास्ट डेट
Rajasthan PTET 2022: राजस्थान प्री टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने के कुछ ही दिन शेष हैं. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
Rajasthan PTET 2022 Last Date Soon: राजस्थान में बीएड (Rajasthan B.Ed) कोर्स करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए पीटीईटी (Rajasthan PTET) परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कुछ समय से चल रही है और अब इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी पास आ गई है. इसलिए अगर आप भी राजस्थान से दो वर्षीय या चार वर्षीय बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा (Rajasthan Pre Teacher Eligibility Test 2022) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है.
शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए जरूरी है ये परीक्षा -
राजस्थान के स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्ति चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए बीएड कोर्स करना अनिवार्य है और उसके लिए ये परीक्षा पास करना जरूरी है.
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं – ptetraj2022.com यहां से आप एग्जाम के विषय में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है फीस –
पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. बीए बीएड या बीएससी बीएड के लिए 12वीं पास कैंडिडेट भी फॉर्म भर सकते हैं.
राजस्थान प्री टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
इस बार ये विश्वविद्यालय कराएगा परीक्षा –
इस बार की राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा रहा है. बता दें कि पिछले तीन साल से इस परीक्षा को डंगूर कॉलेज, बीकानेर आयोजित करता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर परीक्षा कराएगा.
इस लिंक पर क्लिक करके देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: