Rajasthan PTET Result 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
Rajasthan PTET Result 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.
Rajasthan PTET Result 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के नतीजे (Rajasthan PTET Exam Result) घोषित कर दिए गए हैं. 3 जुलाई 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी. राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की तरफ से आयोजित कराई गई थी. कैंडिडेट्स (ptetraj2022.com) पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं.
बीएड में प्रवेश के लिए राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा अनिवार्य है.परीक्षा के लिए 33 जिला मुख्यालयों में 2250 केंद्र बनाए गए थे. आवेदन करने वालों में महिला अभ्यार्थियों की संख्या अधिक थी. वर्ष 2021 की पीटीईटी परीक्षा में 5 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (ptetraj2022.com) पर जाएं
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- रॉल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
- डिटेल सबमिट करें
- पीटीईटी 2022 रिजल्ट डाउनलोड करें
पीटीईटी परीक्षा कराने का जिम्मा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया. 3 साल से पीटीईटी की जिम्मेदारी बीकानेर डूंगर कॉलेज के पास थी. लेकिन अब सत्र 2022-23 में बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम का नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर को बनाया गया.
जानें- किन जिलों से शामिल हुए थे कितने अभ्यर्थी
इस परीक्षा में अजमेर से 19,390, अलवर से 28,044, बांसवाड़ा से 17,438, बाड़मेर से 21,725, भरतपुर से 22,014, भीलवाड़ा से 12,131, बीकानेर से 16,667, बूंदी से 8,788, चितौड़गढ़ से 6,654, चूरू से 14,633, डूंगरपुर से 15,236, जयपुर से 72,899, जैसलमेर से 2,967, जालोर से 9,051, झुंझुनू से 17410, झालावाड़ से 10,687, जोधपुर से 29,635, कोटा से 19,975, नागौर से 15,077, पाली से 7,333, सवाई माधोपुर से 11,670, सीकर से 30,908, सिरोही से 5,655, श्रीगंगानगर से 12,090, टोंक से 17,682, उदयपुर से 18,654, धौलपुर से 6,992, दौसा से 22,360, बारां से 10455, राजसमंद से 4,510, हनुमानगढ़ से 13,036, करौली से 15,240, प्रतापगढ़ से 7342 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यानी की कुल 5,44,348 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
REET Exam 2022: रीट परीक्षा के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच