(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: पेपर लीक के बाद स्थगित हुआ GK का एग्जाम, परीक्षा में देरी से पहुंचे तो नहीं मिला प्रवेश
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पेपर लीक के चलते स्थगित की गई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की सामान्य ज्ञान की परीक्षा में लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला.
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पेपर लीक के चलते स्थगित की गई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की सामान्य ज्ञान की परीक्षा पहली पारी में सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई. अभ्यर्थियों को एग्जाम से 1 घंटे पहले चेकिंग के बाद एंट्री दी गई. सर्दी के कारण अभ्यर्थी दौड़ते भागते पहुंचे. देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर में एंट्री नहीं दी गई. उन्हें मायूस लौटना पड़ा.
21 सेंटर पर 5619 अभ्यर्थी जिस्टर्ड
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए शहर में 21 सेंटर बनाए गए हैं. 5 हजार 619 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है. दादाबाड़ी स्थित बसंत विहार इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 से 7 अभ्यर्थी देरी से पहुंचे. अभ्यर्थियों के जद्दोजहद करने पर भी उन्हें सेंटर में नहीं जाने दिया. पुलिस ने उन्हें हटा दिया.
एक घंटे पहले होना था उपस्थित
परीक्षा देने पहुंची अभ्यर्थी दिव्या दाधीच ने बताया कि वो 9 बजकर 35 मिनट पर सेंटर पर पहुंची थी. केवल 5 मिनट लेट हुई, उसके बाद भी अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि पहले पेपर लीक से परेशान थे, अब पेपर नहीं देने दिया गया. जबकि एग्जाम सेंटर पर पेपर भी हमारी आंखों के सामने पहुंचा है. वहीं अभ्यर्थी लोकेश ने बताया कि एडमिट कार्ड में 1 घंटे पहले उपस्थित होने का लिखा हुआ है. रिपोर्टिंग टाइम नहीं लिखा.
10 अभ्यर्थियों को नहीं दी गईं एंट्री
उन्होंने बताया कि पहले आधे घंटे पहले उपस्थित होना होता था. इसलिए हमें यही पता था कि आधे घंटे पहले उपस्थित होना है. यहां आने पर पता लगा कि 1 घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए गए. उन्होंने बताया कि मैं केवल 5 मिनट लेट हुआ. मेरे जैसे 10 अभ्यर्थी है जिन्हें एंट्री नहीं दी गई. आयोजकों को पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहिए जो नहीं किया गया, कई बच्चों का भविष्य अब अंधकार में हो जाएगा.