राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in


इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से तीन सौ से ऊपर सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरा जाएगा. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये भर्तियां चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए हैं.


वैकेंसी विवरण -


आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां विभिन्न विषयों के लिए हैं. इनमें से कुछ मुख्य विषय हैं एनेस्थिसियोलॉजी, जनरल मेडिसिन और ऑबेस्ट्रिक्स एंड गाइनोकॉलोजी. इन विषयों में सबसे अधिक वैकेंसीज हैं. इनके अवा माइक्रोबायोलॉजी, रेडियोथेरेपी, कार्डियोलॉजी आदि विभागों में भी भर्तियां की जाएंगी.


शैक्षिक योग्यता -


राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच संबंधित विषय या स्पेशियेलिटी में किया हो. हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें.


ये भी है जरूरी -


इसके साथ ही आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषय में तीन साल का जूनियर रेजिडेंट और किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से ही संबंधित विषय में एक साल सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया हो.


अंतिम तारीख –


इन पदों के लिए आवेदन 03 दिसंबर 2021 से आरंभ हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2021 है.


जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है. हालांकि कुछ विषयों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


सेलेक्शन प्रॉसेस -


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. अगर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या बहुत अधिक होती है तो लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जा सकता है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार 


HAL Lucknow Recruitment 2021: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ ने अपरेंटिस के पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई