Rajasthan Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्कूल व्याख्याता भर्ती में इस विषय का परिणाम, जानें कटऑफ
Rajasthan News: व्याख्याता के 62 पदों के लिए प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी, अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को हुई थी.
![Rajasthan Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्कूल व्याख्याता भर्ती में इस विषय का परिणाम, जानें कटऑफ Rajasthan Public Service Commission released result of Economics in school lecturer recruitment ANN Rajasthan Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्कूल व्याख्याता भर्ती में इस विषय का परिणाम, जानें कटऑफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/369cf527b33d675ac425b807aded17841684901743134271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत अर्थशास्त्र विषय का प्रोविजनल परिणाम जारी किया है. इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. आरपीएससी संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए 142 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है. आयोग जल्दी ही काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी करेगा. रिजल्ट सबंधित अधिक जानकारी और चयनित रोल नंबर जानने के लिए आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
कितने पदों पर होने है भर्ती
स्कूल व्याख्याता के 62 पदों के लिए प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 को किया गया था जबकि द्वितीय प्रश्न-पत्र अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी. प्रोविजलन सूची में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. उसके बाद मुख्य सूची जारी होगी.
दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इनका रखें ध्यान
दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग द्वारा वेबसाइट और अन्य माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा. सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विस्तृत आवदेन पत्र भरकर उपस्थित होना होगा. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच पूर्व में जारी विज्ञापन के शर्तों के अनुसार की जाएगी.
अर्थशास्त्र विषय में यह रहा कटऑफ
डॉक्यूमेंट वेरिफिवेशन के लिए लगभग 2 गुना से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया है. जिसमें सामान्य श्रेणी में 327.17, ईडब्ल्यूएस में 305.18, ओबीसी में 310.11, एमबीसी में 294.26, एससी केटेगरी में 272.62 और एसटी केटेगरी में 258.34 नंबर कट ऑफ रही है. रिजल्ट सबंधित अधिक जानकारी और चयनित रोल नंबर जानने के लिए आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)