राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स
Government Jobs: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों का सपना साकार होने वाला है. राजस्थान के कई विभागों में नौकरी की बहार है. कृषि अधिकारी के पदों की संख्या में वृद्धि की गयी है.
Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की बहार है. कई विभागों ने भर्ती का विज्ञापन निकाला है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का शुद्धि-पत्र जारी कर फिर ऑनलाइन आवेदन मांगा है. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 29 नवंबर से शुरू हो रही है. संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग सचिव ने बताया कि कृषि विभाग की वैकेंसी दोगुनी से ज्यादा बढ़ायी गयी है. 28 फरवरी 2024 को कृषि अधिकारी के कुल 25 पदों पर भर्ती का आवेदन निकला था.
संशोधन के बाद अब कृषि विभाग ने पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर ऑनलाइन आवेदन मांगा है. अभ्यर्थी 13 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे तक कर आवेदन कर सकेंगे. भर्ती का विज्ञापन गृह विभाग में भी निकला है. गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
राजस्थान के सरकारी विभागों ने निकाली वैकेंसी
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में समय से सूचना दी जायेगी. सहायक आचार्य हिंदी भर्ती- 2023 के साक्षात्कार का चौथा चरण 2 से 13 दिसंबर 2024 तक चलेगा.
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण-पत्र , फोटो साथ ले जाना होगा. वरना साक्षात्कार से वंचित होना पड़ सकता है. बता दें कि बेरोगजार युवा नौकरी की आस लगाये बैठे हुए थे. एक अदद नौकरी के लिए युवाओं की नजर भर्ती विज्ञापन पर थी. अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.